CG- जिंदा जलाया, कातिल मां-बेटे गिरफ्तार: दहेज नहीं देने पर पत्नी से मारपीट और किया आग के हवाले.... इलाज के दौरान मौत.... लालची मां-बेटे बने कातिल.... नवविवाहिता को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाने वाले पति एवं सास गिरफ्तार......




...
जांजगीर-चांपा 17 जनवरी 2022। नवविवाहिता को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी पति एवं सास को गिरफ्तार किया गया है। मामला चौकी अड़भार थाना मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा का है। मृतिका राधा बाई यादव ग्राम हाथीमोड जिला कोरबा की शादी अप्रैल 2015 में ग्राम ढिमानी के धनेश्वर यादव के साथ हुआ था। जिसे राधा बाई यादव के पति धनेश्वर यादव एवं उसकी सास मंगली बाई यादव दोनों मिलकर दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। धनेश्वर यादव एवं मंगली बाई यादव के द्वारा राधा बाई यादव को अपने घर से पैसे लाने बोलने पर एवं राधा बाई यादव द्वारा पैसा लाने से मना करने पर धनेश्वचर यादव एवं मंगली यादव द्वारा राधा बाई यादव के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया एवं कमरे में बंद कर दिया।
जिससे वह जल गई। जिसका ईलाज के दौरान डी.के.एस. हॉस्पिटल रायपुर में मृत्यु हो गया। मृत्यु पूर्व कार्यपालिक दण्डाधिकारी रायपुर द्वारा मृतिका का मरणासन कथन लिया गया था कथन में मृतिका द्वारा उसे उसके पति धनेश्वर यादव एवं सास मंगली बाई यादव द्वारा अपने ससुराल ढिमानी में दहेज के लिए मिट्टी तेल डालकर आग लगा देना बताई है। गोल बाजार रायपुर से मृतिका राधा बाई यादव पति धनेश्वर यादव उम्र 31 वर्ष साकिन ढिमानी की बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त होने पर नंबरी कर मर्ग जांच पर आरोपी पति धनेश्वर यादव एवं सास मंगली बाई यादव के विरु थाना मालखरीदा में धारा 302, 304बी 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को मद्देनजर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक जिला जाजगीर चाम्पा (भा.पु.से.) अभिषेक पल्लव, अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर आरोपी पति धनेश्वर यादव एवं सास मंगली बाई यादव के घर में दबिश देकर आरोपियों धनेश्वर यादव पिता ननकी दाउ यादव उम्र 28 वर्ष एवं मंगली बाई यादव पति ननकी दाउ यादव उम्र 63 वर्ष के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं उनके विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार किया एवं ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।