CG- संयुक्त सचिव सस्पेंड BIG NEWS: कैबिनेट मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई.... उत्सव से पहले बड़ी लापरवाही.... संयुक्त सचिव को किया निलंबित.... ये है गंभीर मामला.....

CG- संयुक्त सचिव सस्पेंड BIG NEWS: कैबिनेट मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई.... उत्सव से पहले बड़ी लापरवाही.... संयुक्त सचिव को किया निलंबित.... ये है गंभीर मामला.....

रायपुर। संयुक्त सचिव को सस्पेंड किया गया है। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही, अनुशासनहीनता और उदासीनता बरतने पर विभागीय संयुक्त सचिव उमेश मिश्रा को निलंबित किया गया है। मंत्री के निर्देश के बाद भी लोक कलाकारों को काम देने में कोताही और लोगों ने शिकायत के मद्देनजर मंत्री ने कार्रवाई की है। अंतराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य उत्सव लापरवाही संयुक्त सचिव को भारी पड़ गया। इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने संयुक्त सचिव को निलंबित कर दिया गया है।

मंत्री अमरजीत भगत ने संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव को निलंबन आदेश जारी करने के संबंध निर्देशित किया है। मंत्री भगत ने कहा कि उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय में पदस्थ है। इनके द्वारा अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों से समन्वय स्थापित नहीं होने न ही इनके द्वारा अधोहस्ताक्षकर्ता एवं कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों द्वारा दूरभाष से सम्पर्क करने पर फोन स्वीकार नही करना और न ही संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराया जाना एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत थे जिसका कार्यादेश आज अपरान्ह तक बार-बार अवगत कराने के उपरांत भी जारी नहीं करने से कार्यक्रम आयोजक समितियों / मान जनप्रतिनिधियों / कलाकरों में आक्रोश व्याप्त है। अतः उमेश मिश्रा, संयुक्त संचालक को विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति उदासीनता अनुशासनहीनता व घोर लापरवाही प्रतीत होता है जिसके कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।