आईपीएल पर सट्टे से बर्बाद हो रहे हैं युवा ब्लॉक पंडरिया में संरक्षकों के छत्रछाया और हौसलों से अवैध कारोबार अपने चरम पर




पंडरिया,यू तो पंडरिया नगर की पहचान यहां के राजनीतिक,समाजिक,सेवा भाव रखने वाले संगठनों,प्रतिष्ठित नामी व्यक्तियों और आपसी एकता से परिभाषित होती आई है परन्तु यह भी सच है कि पंडरिया हमेशा जुआ,सट्टा,गांजा,अवैध शराब,के बहुताय मात्रा पर चलन को लेकर अभिसापित रूप से बदनामी भरे नजरो से देखा व पुकारा भी जाता रहा है
बात है अवैध कारोबार और कारोबारियों सहित संरक्षकों की :- नगर में सभी जानते है कि कोई भी अवैध कारोबार बिना किसी के संरक्षण के नहीं चल सकता और वो संरक्षण राजनीति प्रभाव से जुड़ा हो तो उसे चार चांद लगाकर संरक्षण दिया जाता है पंडरिया नगर में आज की स्थिति में क्रिकेट सट्टा इतने बड़े रूप से संचालित है कि आप हम सोच नही सकते नगर व ब्लॉक में क्रिकेट सीजन मे रोजाना एक करोड़ से ऊपर कि राशि का सट्टा अलग अलग बड़े बड़े खाईवालों के द्वारा राजनीति संरक्षण में संचालित है इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह संचालन और संरक्षण किसी एक राजनीतिक दल के नेताओ से नहीं बल्कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं मतलब जिसकी सरकार आज वो मुखिया जिसकी सरकार पूर्व वह हिस्से दार के आपसी तालमेल पर चल रहा है सभी राजनीतिक पार्टी के ये नेता गण आपस में मिलकर इस करोबार को हपत्ते,महीने और कमीशन के आधार पर वसूली कर संचालित करवा रहे है और शनिवार,रविवार को हिसाब करने बैठते है कि किसका कितना कमीशन और अपना कितना यही खेल ब्लॉक के अंदर चल रहा है साथ ही पुलिस विभाग के ऊपर राजनीतिक दबाव बनाकर मौन सुकृति लिया जा चुका है ऐसा प्रतीत होता है पंडरिया नगर व ब्लाक के अंतर्गत आज पर्यान तक एक भी आईपीएल सटोरियों का नहीं पकड़े जाना इस ओर इशारा करता है
इसी कड़ी मे आज नगर सहित क्षेत्र की स्थिति पर हम विचार करे कि क्षेत्र के युवा वर्ग और उनके सट्टे से जुड़े होने के चलते उनके परिवार के मां,बाप,बहन,परिजनों की स्थिति क्या हो रही है क्रिकेट सट्टा हो या पट्टी सट्टा खुले आम सड़को सहित घर घर पर युवा वर्ग खेल रहे है और खेला रहे है जिसका मुख्य कारण राजनीति ही है क्योंकि राजनीतिक उच्च पदों पर बैठे सभी पार्टी के नेता हमेशा अपने पद का दुरुपयोग सट्टे जुआ खेलवाकर ही करते आए है राजनीतिक में स्वक्ष राजनीतिक करने वालो के लिए भी अभिशाप बन गया है पंडरिया नगर व ब्लाक के बच्चे बच्चे को मालूम है कि ये गोरख धंधा कब, कहा,कैसे,और किन किन लोगो के द्वारा किसके संरक्षण में चल रहा है लोगो में यह भी चर्चा होती है कि राजनीतिक पार्टियों का सत्ता परिवर्तन होता है उसी तरह सटोरीयो के सट्टे खेलने खेलाने के लिए भी यही परिवर्तन की प्रक्रिया यहां भी अपनाई जाती है
सोचनीय विषय है कि एक ओर जिला निर्माण,रेलवे लाइन,या क्षेत्र सहित नगर के विकास की कोई भी बिंदु हो जिसपर पूरा ब्लॉक के लोग एक जुट होकर इन क्षेत्रीय मांगो पर एक मंच पर दिखाई पड़ते है परन्तु इसी कड़ी में दूसरी ओर से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय जो इन सभी मांगो से अधिक महत्व रखता है जिसपर क्षेत्रीय युवाओं सहित हर एक वर्ग को इसके गंभीर परिणाम दुष्प्रभाव दिन ब दिन घेरता जा रहा है उस गम्भीर विषय पर क्षेत्र व नगर के सभी बुद्धजीवि,सामाजिक संगठन,राजनीतिक संगठन,अधिकारी,कर्मचारी संगठन व सभी समाज सेवी संगठन हमेशा मौन धारण कर अपनी चुप्पी के साथ अपराधियो को संरक्षण देते आए है