CG- सरपंच पर जानलेवा हमला: हत्या की नियत से तलवार, टंगिया, लोहे के पाइप, लाठी-डंडा से किए वार, बेदम पीटा, फिर जो हुआ, 3 गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Deadly attack on Sarpanch, 3 arrested बलौदाबजार। हत्या की नियत से गांव के सरपंच को प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गांव में शासकीय जमीन पर गौठान निर्माण कार्य दौरान तलवार, टंगिया, लोहे का पाइप, लाठी डंडा से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। थाना भाटापारा ग्रामीण का मामला है। घटना से संबंधित महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को जप्त किया गया है।

CG- सरपंच पर जानलेवा हमला: हत्या की नियत से तलवार, टंगिया, लोहे के पाइप, लाठी-डंडा से किए वार, बेदम पीटा, फिर जो हुआ, 3 गिरफ्तार.....
CG- सरपंच पर जानलेवा हमला: हत्या की नियत से तलवार, टंगिया, लोहे के पाइप, लाठी-डंडा से किए वार, बेदम पीटा, फिर जो हुआ, 3 गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, Deadly attack on Sarpanch, 3 arrested

 

बलौदाबजार। हत्या की नियत से गांव के सरपंच को प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गांव में शासकीय जमीन पर गौठान निर्माण कार्य दौरान तलवार, टंगिया, लोहे का पाइप, लाठी डंडा से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। थाना भाटापारा ग्रामीण का मामला है। घटना से संबंधित महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को जप्त किया गया है।

 

ग्राम धूराबांधा में शासकीय जमीन में गौठान निर्माण करवा रहे ग्राम सरपंच हेमंत कुमार वर्मा को लाठी ,डंडा, टंगिया ,तलवार, से प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ग्राम धुराबांधा के सरपंच हेमंत कुमार वर्मा ग्राम पंचायत के अनुमोदन पश्चात पुराना नर्सरी में स्थित शासकीय जमीन में गौठान का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा रहे थे। इसी बीच गांव के नंद कुमार रजक ,जागेश्वर रजक, हर्ष रजक तीनों मोटरसाइकिल में टंगिया,तलवार ,लाठी से लैस होकर प्रस्तावित गौठान में आकर हमारे पूर्वजों के कब्जा किए जमीन में गौठान बना रहे हो कह कर सरपंच हेमंत वर्मा को आज तुझे खत्म कर देंगे कहते हुए सभी लोग तलवार, टंगिया ,डंडा से उसके सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है 

 

जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 688/2022 धारा 307,34 भादवी पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान घटना में संलिप्त आरोपी नंद कुमार रजक ,जागेश्वर रजक एवं हर्ष प्रसाद रजक को पता तलाश कर पकड़ा गया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार टंगिया, लोहे का , पाइप को जप्त कर प्रकरण में धारा 294, 186 भादवी एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई । घटना में सम्मिलित सभी अभियुक्त गणों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

 

आरोपियों की लिस्ट

 

1. नंद कुमार रजक पिता खोरबाहरा रजक उम्र 40 वर्ष

2. जागेश्वर रजक पिता नंद कुमार रजक उम्र 23 वर्ष

3. हर्ष प्रसाद रजक पिता नंद कुमार रजक उम्र 19 वर्ष सभी निवासी ग्राम धूराबांधा थाना भाटापारा ग्रामीण है।