Happy Mother's Day 2022: मदर्स डे पर भावुक हुए CM भूपेश.... मां की तस्वीर शेयर कर कहा, 'फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले'......
Happy Mother's Day 2022, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet आज दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. साल के 5वें महीने, यानी मई के दूसरे रविवार को हर साल दुनिया Mother's Day सेलिब्रेट करती है. इस बार 8 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. Mothers Day पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास. मंग लू यह मन्त्रत की फिर यही जहाँ मिले.... फिर वही गोद... फिर वही "माँ " मिले.... मदर्स डे का दिन दुनिया में पहली बार 1908 में अन्ना जार्विस नाम की महिला ने मदर्स डे मनाया था.




Happy Mother's Day 2022, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet
आज दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. साल के 5वें महीने, यानी मई के दूसरे रविवार को हर साल दुनिया Mother's Day सेलिब्रेट करती है. इस बार 8 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. Mothers Day पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास. मंग लू यह मन्त्रत की फिर यही जहाँ मिले.... फिर वही गोद... फिर वही "माँ " मिले.... मदर्स डे का दिन दुनिया में पहली बार 1908 में अन्ना जार्विस नाम की महिला ने मदर्स डे मनाया था. (Happy Mother's Day 2022, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet)
लेकिन, 1941 के बाद धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फेमस हो गया. मदर्स डे के दिन बच्चे अपनी मां को बताते हैं और उन्हें अहसास कराते हैं कि वे उनसे कितना प्यार करते हैं. मदर्स डे के दिन इस दिन बच्चे कोशिश करते हैं कि उनका ज्यादातर समय अपनी मां के साथ बीते. कई बच्चे अपनी मां को लेकर कहीं घूमने चले जाते हैं. तो कुछ लोग घर में ही साथ में मस्ती करते हैं और एक अच्छा वक्त बिताते हैं. हालांकि, मां को स्पेशल फील कराने के लिए बच्चों को किसी दिन की जरूरत नहीं. (Happy Mother's Day 2022, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet)