CG:कृषि मंत्री चौबे के क्षेत्र साजा ब्लाक के तेंदुवा नयापारा नवधा चौक से लेकर अन्य वार्डो के सडकों पर बहा रहा है गंदा पानी... सरपंच सचिव नही दे रहे है ध्यान..जनता त्रस्त...जनप्रतिनिधि मस्त...जिम्मेदार मौन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के साजा विधानसभा क्षेत्र साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के तेंदुवा नयापारा वार्डो में भारी समस्या गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर जब भी सड़क से कोई वाहन निकलता है तो गंदा पानी या तो आसपास खड़े लोगों के ऊपर उछलता है या फिर मकानों की दीवारों पर जा गिरता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे की वार्ड 03,04,06 नवधा चौक से लेकर अन्य वार्डो में पानी जाने के लिए उचित व्यवस्था नही होने से पानी जाम रहता है वही गंदा पानी बहता रहता है जिससे भारी परेशानियों का सामना वार्डवासी उठा रहे है वार्ड वासी का कहना है कि सरपंच सचिव नही देते ध्यान
नवधा चौक में वार्ड 06एवं वार्ड 03,04 में गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है लेकिन उसके बाद भी इस समस्या की तरफ ग्राम पंचायत का ध्यान नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव से कई बार मांग किये है कि नाली को गहरी करने के साथ ही साफ-सफाई करवा दी जाए। नाली चोक होने के कारण पानी सड़क पर ही भरा रहता है। जिससे आसपास के लोग बदबू के कारण परेशान रहते हैं। मच्छरों की संख्या बढ़ने से भी लोग रातभर नहीं सो पा रहे हैं। पंचायत द्वारा नालियों की समय पर सफाई न कराने से वह पूरी तरह से जाम हो गई हैं। स्थानीय लोगों को स्वयं ही नालियां की सफाई करनी पड़ रही है ,तेंदूवा नयापारा सरपंच, सचिव की उदासीनता का खामियाजा वार्डवासीयों को भुगतना पड़ रहा है।
तेंदूवा नयापारा के वार्डवासी मुरली साहु पंच, गुलाब पटेल,ओमप्रकाश पटेल राजेश दास गोपाल पटेल गोकुल साहू गोपाल यादव,रमेश साहू, धनसिंग साहू भागवत पटेल,जलेश पटेल, रोहित साहू, डिलेश पटेल,गोपाल पटेल हरि शंकर वर्मा ,बलराम वर्मा, अटल सिंह वर्मा एवं अन्य वार्ड वासी ने बताया कि नालियां जाम हो गई हैं नालियों से पानी की निकासी नहीं हो पाता है गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है ,नाली कई महीनों से चोक है। घरों के गंदे पानी के साथ निकासी के लिए नाली बनवाई गई है, लेकिन नाली की साफ-सफाई समय पर नही होता नाली के जाम होने से उसका गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है,