CG- स्कूल में सांप VIDEO: स्कूल में सांप निकलने से मचा हड़कंप... पढ़ाई हुई बंद... भगदड़ न मचे इसलिए बच्चों को किया गया बाहर... शिक्षक की नजर पड़ने से टला हादसा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....

Chhattisgarh snake in school Video  कोरबा।कोरबा के सीएसईबी ऑफिसर कॉलोनी के बीकन इंग्लिश स्कूल मे बच्चे रोजाना की तरह अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। एक बड़ा लम्बा धमना सांप Rat snake छत से सीधे एक क्लास में पहुंच गया। जिसके बाद क्लास ले रहे शिक्षक की नज़र सांप पर पड़ते ही सभी बच्चों को जल्दी से बाहर निकाला। ताकि कोई भगदड़ से कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए। फिर वह सांप एक क्लास से दूसरे क्लास में पहुंच गया।

CG- स्कूल में सांप VIDEO: स्कूल में सांप निकलने से मचा हड़कंप... पढ़ाई हुई बंद... भगदड़ न मचे इसलिए बच्चों को किया गया बाहर... शिक्षक की नजर पड़ने से टला हादसा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....
CG- स्कूल में सांप VIDEO: स्कूल में सांप निकलने से मचा हड़कंप... पढ़ाई हुई बंद... भगदड़ न मचे इसलिए बच्चों को किया गया बाहर... शिक्षक की नजर पड़ने से टला हादसा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....

Chhattisgarh snake in school Video 

 

कोरबा। कोरबा के सीएसईबी ऑफिसर कॉलोनी के बीकन इंग्लिश स्कूल मे बच्चे रोजाना की तरह अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। एक बड़ा लम्बा धमना सांप Rat snake छत से सीधे एक क्लास में पहुंच गया। जिसके बाद क्लास ले रहे शिक्षक की नज़र सांप पर पड़ते ही सभी बच्चों को जल्दी से बाहर निकाला। ताकि कोई भगदड़ से कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए। फिर वह सांप एक क्लास से दूसरे क्लास में पहुंच गया।

 

फिर क्या था बच्चों में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद सभी बच्चों को क्लास से बाहर मैदान में खड़ा करवाया गया। जिसके बाद शिक्षक राजेश कुमार के द्वारा तत्काल जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद जितेन्द्र अपने साथी देवाशीष रॉय और सौरव के साथ सीएसईबी ऑफिसर कॉलोनी स्थित बीकन स्कूल पहुंचे। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया। 

 

शिक्षकों और बच्चों की मदद से बैठने वाले टेबल को एक के ऊपर एक रख कर सांप तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया, फिर जितेन्द्र सारथी बड़ी सावधानी से उसके ऊपर चढ़े और फुर्ती दिखाते हुए फट से सांप को पकड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद उसको शीट से बाहर निकाला और निचे उतारा फिर सभी बच्चों ने ताली बजाकर अभिवादन किया। जितेन्द्र सारथी ने बताया सांप को लेकर बच्चों में सांप के बारे में जानने और देखने को एक अलग ही जिज्ञासा थी जिसके बाद अभी बच्चों को पास में बुला के सांप के बारे में जानकारी दिया।

 

साथ ही बच्चों ने सांप से जुड़ी सवाल पूछे जिस पर एक एक का जवाब दिया, कुछ बच्चों ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को छू कर अपना डर भागने की कोशिश किया। स्कूल प्रिंसीपल ने जितेन्द्र सारथी के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जल्द ही स्कूल में बच्चों के लिए सांपो का जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही ताकि बच्चों में प्रकृति के इन खुबसूरत जीवों के जानें का अवसर मिले।

 

देखें वीडियो