CG - ग्राम पंचायत हरवेल में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया...




ग्राम पंचायत हरवेल में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित कन्या छात्रावास,बालक आश्रम, पंचायत भवन, प्राथमिक, माध्यमिक एवं अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
साथ ही तिरंगा फहराया गया जिसमें सुबह जगह-जगह स्कुली विधार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और साथ मे जगह जगह-जगह गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे लगाते रहे खास बात यह रही कि सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली जिसमें सुबह से ही कोहरा और बदली छाया रहा।
इसी कड़ी में हाई स्कूल प्रांगण में विधार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए भाषण देशभक्ति गीत एवं कविता से सभी ने इस कार्यक्रम का बहुत ही आनन्द लिया बालक आश्रम के विधार्थियों द्वारा शानदार प्रस्तुति दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे मुख्यातिथि सरपंच सनबती नेताम, अध्यक्षता जे.आर.मरकाम प्राचार्य हाई स्कूल हरवेल, विशिष्ट अतिथि धन्नुराम पटेल, उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, SMDC HSS हरवेल अध्यक्ष महेश नेताम, पुर्व जनपद सदस्य कचरु नेताम,सोपसिंह नेताम पंच, हेमलाल मंडावी पंच, गोमती पांडे पंच, बलराम मंडावी ग्राम सभा अध्यक्ष,गायता पुजारी रामलाल मंडावी,बोहर सेठिया, पिलसिंह मरकाम, सुश्री एस नेताम प्र.प्रा.बालक आश्रम,बी.एस नेताम प्र.प्रा.माध्यमिक हरवेल, पी.एस.नायक CAC हरवेल, डी.आर नागवंशी प्र.प्रा.प्राथमिक हरवेल एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकाए एवं विधार्थियों एवं ग्रामवासी आदिवासी युवा प्रभाग के सदस्य मौजूद रहे।