CG - विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बस्तर रेंज के एमटीओ वर्कशॉप व शाखा, पुलिस जीम सेंटर एवं रक्षित केंद्र में उपलब्ध वाहनों एवं औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई...

CG - विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर  बस्तर रेंज के एमटीओ वर्कशॉप व शाखा, पुलिस जीम सेंटर एवं रक्षित केंद्र में उपलब्ध वाहनों एवं औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई...
CG - विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बस्तर रेंज के एमटीओ वर्कशॉप व शाखा, पुलिस जीम सेंटर एवं रक्षित केंद्र में उपलब्ध वाहनों एवं औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई...

CG - विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर  बस्तर रेंज के एमटीओ वर्कशॉप व शाखा, पुलिस जीम सेंटर एवं रक्षित केंद्र में उपलब्ध वाहनों एवं औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई...

बस्तर : आज दिनाँक 17/09/2024 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज बस्तर,  पी. सुन्दरराज एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर  शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा बस्तर रेंज के एमटीओ वर्कशॉप व शाखा, पुलिस जीम सेंटर एवं रक्षित केंद्र में उपलब्ध वाहनों एवं औजारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर में विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दैनिक जीवन में प्रयुक्त औजारों की पूजा के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।

उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर,  आकाश  श्रीमाल , सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय,  गीतिका साहू, सुश्री सुशांता लकड़ा, रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।