Stunt Viral Video: बंदे ने चलती बाइक पर दिखाए ऐसे खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इसके सामने धूम के स्टंट भी फेल हैं - देखें वीडियो...
Stunt Viral Video: The man showed such dangerous stunts on a moving bike, people said - Dhoom's stunts have also failed in front of it - watch the video... Stunt Viral Video: बंदे ने चलती बाइक पर दिखाए ऐसे खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इसके सामने धूम के स्टंट भी फेल हैं - देखें वीडियो...




Stunt Viral Video :
नया भारत डेस्क : वायरल वीडियो में चलती बाइक पर एक शख्स बेहद खतरनाक स्टंट दिखा रहा है और उस पर बंदर की तरह उछल भी रहा है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो एक बिल्डिंग से छलांग लगाकर दूसरी बिल्डिंग तक भी पहुंच जाते हैं. अभी सोशल मीडिया पर स्टंट से ही जुड़ा एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक लड़का बाइक चलाकर सड़क पर खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. (Stunt Viral Video)
बाइक के साथ स्टंट
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़का बाइक लेकर सड़क पर आ जाता है. पहले वो घड़ी सेट करता है और फिर कलाबाजियां दिखाना शुरू कर देता है. आप उसके स्टंट को देख होश खो बैठेंगे. कभी वो चलती बाइक के साथ दौड़ लगा रहा है तो कभी हाथ छोड़कर उसे चला रहा है. (Stunt Viral Video)
यहां देखें स्टंट का वीडियो