CGST का बड़ा एक्शन: जंगल में बने गोदाम से 10 करोड़ के अवैध पटाखे बरामद, ट्रैक्टर से रेड करने पहुंची थीं टीम, 21 गोदाम सील, 50 लाख नगद भी बरामद....
Big action of CGST, Illegal firecrackers worth 10 crores recovered, 21 warehouse seals, 50 lakh cash also recovered, Illegal Firecrackers Worth 10 Crores Recovered From A Warehouse Built In Forest, Palwal: दिवाली से पहले केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। 10 करोड़ के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं। 21 पटाखा गोदामों को सील किया है। जीएसटी चोरी के आरोप में 50 लाख से ज्यादा का कैश भी जब्त किया है। सील किए गए माल की कीमत ₹10 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। हरियाणा में सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया गया कि हर कोई दंग रह जाए।




Big action of CGST, Illegal firecrackers worth 10 crores recovered, 21 warehouse seals, 50 lakh cash also recovered, Illegal Firecrackers Worth 10 Crores Recovered From A Warehouse Built In Forest
Palwal: दिवाली से पहले केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। 10 करोड़ के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं। 21 पटाखा गोदामों को सील किया है। जीएसटी चोरी के आरोप में 50 लाख से ज्यादा का कैश भी जब्त किया है। सील किए गए माल की कीमत ₹10 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। हरियाणा में सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया गया कि हर कोई दंग रह जाए।
फरीदाबाद के पास पलवल के बघोला गांव के पास जंगल में दूर तक फैले पानी के बीच टापू जैसी जगह पर गोदाम बनाकर करोड़ों के पटाखे भरे गए। सीजीएसटी की टीम को रेड करने के लिए पानी के बीच ट्रैक्टर से जाना पड़ा। 21 गोदामों से करीब 10 करोड़ के पटाखे बरामद हुए हैं। इसके अलावा 50.88 लाख रुपये नगद बरामद हुए। अवैध पटाखे और बिना जीएसटी चुकाए पटाखे बेचने की सूचना पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) आयुक्तालय फरीदाबाद टीम ट्रैक्टरों पर रवाना हुई,
पलवल के बघोला गांव के पास एक कंपनी रोक के बावजूद गोदाम में पटाखों की बिक्री करने की सूचना पर एडिशनल कमिश्नर इवेजन राजेश कुमार की अगुवाई में 4 टीमें बनाकर कर छापेमारी की गई। टीम को गोदाम तक पहुंचने में बहुत परेशानी हुई, क्योंकि रास्ता खराब है,रास्ते मे कई जगहों पर पानी भरा था, इसके बाद जंगल में एक टापूनुमा जगह पर टीम ट्रैक्टरों पर सवार होकर गोदाम तक पहुंची। सीजीएसटी की टीम को देखकर गोदामो में अंदर बैठे कर्मचारी भाग गए।
पूरे गोदाम पटाखों से भरे हुए थे। टीम ने सारे पटाखे जब्त कर 21 गोदामों को सील कर दिया गया। मौके से जीएसटी चोरी से जुड़ी कच्ची पर्ची के साथ 50.88 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया है। सीजीएसटी अधिकारियों के मुताबिक पटाखे बनाने वाली कंपनी आरपी इंटरप्राइजेज ने बघोला गांव में ही 21 गोदाम बनाएं हैं। ये गोदाम सुनसान इलाके में जंगल और झाड़ियों के बीच बनाये गए हैं। गोदाम तक पहुंचने का रास्ता बहुत खराब है। रास्ते मे दलदल और पानी है।