3 शिक्षिकाएं निलंबित VIDEO: स्कूल में भिड़ीं 3 शिक्षिकाएं... स्कूल बना अखाड़े का मैदान... बच्चों के सामने 3 महिला टीचरों ने की जमकर मारपीट... एक-दूसरे को बेदम पीटा... देखें वीडियो.....
3 female teachers suspended VIDEO, 3 female teachers clashed in school, In front of children 3 female teachers thrashed each other, School Video Viral, Hamirpur video viral: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में कुरारा कसबे में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्लासरूम में तीन महिला टीचर भिड़ गई. तीन महिला टीचरों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए तीन शिक्षिकाओं निलंबित कर दिया है. वीडियो में स्कूल के अंदर 3 महिला टीचर आपस में लड़ाई करते हुए दिख रही है.




3 female teachers suspended VIDEO, 3 female teachers clashed in school, In front of children 3 female teachers thrashed each other, School Video Viral
Hamirpur video viral: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में कुरारा कसबे में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्लासरूम में तीन महिला टीचर भिड़ गई. तीन महिला टीचरों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए तीन शिक्षिकाओं निलंबित कर दिया है. वीडियो में स्कूल के अंदर 3 महिला टीचर आपस में लड़ाई करते हुए दिख रही है.
इस दौरान महिला टीचर के बीच गाली-गलौज भी हो रही है. कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रीती निगम प्रधान अध्यापिका के पद पर तैनात है वा सहायक के पद पर नाहिद हाशमी जबकि परिचारिका पुष्पलता पाण्डेय है. विद्यालय में प्रधान अध्यापिका और परिचारिका के बीच किसी बात को लेकर जिरह हुई।
फिर मारपीट होनी शुरू हो गई और देखते ही देखते क्लासरूम जंग का मैदान बन गया. दो शिक्षिकाओं के बीच हुई जंग के दौरान कुछ बच्चे घबरा कर क्लासरूम के बाहर भाग गए तो कुछ अपनी टीचरों को बचाते भी दिखाई दिए. विद्यालय में महिला शिक्षिकाओं के बीच जमकर मारपीट हुई.
देखें वीडियो