Honorarium Hike: कर्मचारियों को बड़ी सौगात.... 2500 से 3000 रूपए तक बढ़कर आएंगे वेतन.... मानदेय में वृद्धि.... जानिए किनको मिलेगा फायदा.....

honorarium hike Employees big gift salary increased 2500 3000 rupees

Honorarium Hike: कर्मचारियों को बड़ी सौगात.... 2500 से 3000 रूपए तक बढ़कर आएंगे वेतन.... मानदेय में वृद्धि.... जानिए किनको मिलेगा फायदा.....
Honorarium Hike: कर्मचारियों को बड़ी सौगात.... 2500 से 3000 रूपए तक बढ़कर आएंगे वेतन.... मानदेय में वृद्धि.... जानिए किनको मिलेगा फायदा.....

Honorarium Hike

 

Lucknow: चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग (medical and health department) में आउटसोर्सिंग (outsourcing) पर काम कर रहे Employees के मानदेय (Honorarium) के पद में अलग-अलग वृद्धि की घोषणा की गई है. जिसके बाद उनके वेतन (salary) में 2500 रूपए से 3000 तक की बढ़ोतरी (increase) संभव है. अपर मुख्य सचिव द्वारा मानदेय वृद्धि के आदेश भी जारी(Additional Chief Secretary issued orders for increase in honorarium) कर दिए गए हैं. एक बार फिर से आउट सोर्स संविदा कर्मचारी (Outsoource contractual employees) के मानदेय में वृद्धि (honorarium hike) की गई है. (Honorarium Hike)

 

आदेश के मुताबिक विभिन्न जिलों में हर संवर्ग के लिए अधिकतम मानदेय दिया जा रहा है. इस मानदेय वृद्धि से संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी के 50000 कर्मियों को बड़ा लाभ मिलेगा. मल्टी परपस वर्कर और मल्टीटास्क वर्कर के मानदेय में भी वृद्धि की गई है. उनके मानदेय को ₹9,184 रुपए से बढ़ाकर ₹11,509 रुपए किया गया है. साथ ही खाना बनाने वाले Cook के मानदेय ₹9,184 रुपए से बढ़ाकर ₹10,706 रुपए किए गए हैं. वाहन चालक के मानदेय में वृद्धि की गई है. उनके मानदेय 11,316 रुपए से बड़ा करे 11,779 रुपए किए गए हैं. (Honorarium Hike)

 

साथ ही प्लंबर के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है. उनके मानदेय ₹10,102 से बढ़ाकर ₹11,177 कर दिए गए हैं. वर्ड बाय- वर्ड आया को अब ₹9184 प्रति माह का मानदेय बढ़ाकर ₹10706 कर दिया गया है. इसके अलावा चपरासी और अंजलि के मानदेय को भी ₹9184 से बढ़ाकर ₹9999 किया गया है. वही कंप्यूटर सहायक अनुदेशन कलर की के मानदेय 11,316 रुपए से बढ़ाकर 12,844 रुपए कर दिया गया है. (Honorarium Hike)