Employees News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 महीने के DA एरियर पर कही ये बात…
7th Pay Commission Big Update Central Government Employees lattest news 7th Pay Commission Big Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी 18 महीनों से लटके पैसे (18 Months DA Arrear) का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकार ने इस पर बड़ी जानकारी दी है.




7th Pay Commission Big Update Central Government Employees lattest news
7th Pay Commission Big Update : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी (Central Government) हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. 18 महीनों से लटके पैसे (18 Months DA Arrear) का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट है. डीए एरियर (DA Arrears) को लेकर सरकार ने अपना पक्ष साफ़ किया है.
18 महीने के डीए एरियर पर फैसला कब?
दरअसल, 18 महीने का डीए एरियर को सरकार ने अपने अभी एजेंडे में शामिल ही नहीं किया गया है, यानी इस पर अभी सरकार किसी तरह के फैसले के हक में नहीं है. सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के बकाया एरियर के भुगतान के फैसले (18 Months DA Arrear अपडेट) पर विचार किया जा सकता है. सरकार की ओर से जारी किए गए इस बयान से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है अभी अब कब मिलेगा DA कोई समय तय नही है ।(7th Pay Commission Big Update )
वित्त मंत्री ने दिया बड़ा बयान :
गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान जारी कर जानकारी दी थी, ‘कोरोना महामारी की वजह से इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था, जिससे सरकार उस पैसे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सके. महामारी के दौरान सरकारी मंत्रियों, सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई और न ही डीए में कटौती की गई. पूरे साल और डीए और उनकी सैलरी का भुगतान किया गया.’(7th Pay Commission Big Update )
2 लाख से ज्यादा मिलेगा एरियर :
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.(7th Pay Commission Big Update )
दरअसल, लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है. वहीं, लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं.(7th Pay Commission Big Update )
कितना बनेगा DA एरियर :
- केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है.
- वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है.
- 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा.
- वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा.
- वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा.
- वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा.
(7th Pay Commission Big Update )
Employees News: Big news for employees! Finance Minister Nirmala Sitharaman said this on 18 months DA arrears.