जानलेवा मोबाइल : बच्चों को मोबाइल देने से पहले हो जाए सावधान! यहाँ हॉरर मूवी देखने के बाद 8 साल के बच्चे ने गुड़िया को काला कपड़ा डालकर फंदे से लटकाया…फिर जो हुआ…खुद भी फंदे पर लटक गया...जानिए पूरा मामला…
Deadly mobile: Be careful before giving mobile to children! After watching the horror movie here, the 8-year-old boy hanged the doll with a black cloth. 8 वर्षीय बच्चे की आत्महत्या ने सबको हैरान कर दिया है। मासूम को मोबाइल फोन पर हॉरर फिल्में देखने का शौक था। खुदखुशी से पहले उसने कोई हॉरर मूवी देखी तथा खेल-खेल में पहले गुड़िया को फांसी लगाई।




Deadly mobile: Be careful before giving mobile to children!
पुणे 02 जून 2022 I 8 वर्षीय बच्चे की आत्महत्या ने सबको हैरान कर दिया है। मासूम को मोबाइल फोन पर हॉरर फिल्में देखने का शौक था। खुदखुशी से पहले उसने कोई हॉरर मूवी देखी तथा खेल-खेल में पहले गुड़िया को फांसी लगाई। बाद में स्वयं भी अपने गले में रस्सी लगाकर जान दे दी।(Deadly mobile: Be careful before giving mobile to children! )
ये घटना सोमवार शाम को पिंपरी चिंचवाड़ के थेरगाव इलाके में हुई। यहां आठ साल के बच्चे ने हॉरर फिल्म देखने के बाद फांसी लगाने के एक सीन को रिक्रिएट करते हुए अपनी जान गवां दी। इस दौरान पहले उसने एक गुड़िया को फांसी लगाकर सीन का रिक्रिएशन किया।
गुड़िया को लटकाने से पहले उसके चेहरे पर काला कपड़ा बांधा
यह बच्चा बहन के कमरे से पहले एक गुड़िया लेकर आया। उसके चेहरे पर काला कपड़ा डाल कर उसे लटकाया। इसके बाद उसने खिड़की से बंधी रस्सी अपने गले में बांधी और बेड से कूद गया। रस्सी छोटी थी, इसलिए, उसका पैर जमीन तक नहीं पहुंचा और दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।(Deadly mobile: Be careful before giving mobile to children! )
बच्चे ने मरने से पहले अपना चेहरे भी कपड़े से ढका
बच्चे की मां ने बताया- मैं ऊपर काम कर रही थी। बच्चा नीचे खेल रहा था। मैं नीचे आई तो देखा कि वो लेटा हुआ है और उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। कपड़ा हटाने पर मुझे उसके गले में फंदा नजर आया। उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था।(Deadly mobile: Be careful before giving mobile to children! )
सोसाइटी में चौकीदार था बच्चे का पिता
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवान माने के मुताबिक- हमें यह जानकारी मिली थी कि एक बच्चे ने फंदा डाल कर सुसाइड किया है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची। बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई है। बच्चे का पिता सोसाइटी में इसी सोसायटी में चौकीदार है। मां घरों में खाना बनाने और साफ-सफाई का काम करती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।(Deadly mobile: Be careful before giving mobile to children! )