SDM Murder: हाईप्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा, तकिए से मुंह दबाकर महिला एसडीएम की हत्या, पति ने ही उतारा मौत के घाट, वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिए खून से सने कपड़े.....

Woman SDM Nisha Napit Sharma Murder, Husband Arrested, Madhya Pradesh, Dindori, | Nisha Napit Sharma, a woman Sub-Divisional Magistrate (SDM) posted in Shahpura of Dindori district, was found dead under mysterious circumstances. Her sister alleges murder by the SDM's husband, Manish Sharma

SDM Murder: हाईप्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा, तकिए से मुंह दबाकर महिला एसडीएम की हत्या, पति ने ही उतारा मौत के घाट, वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिए खून से सने कपड़े.....
SDM Murder: हाईप्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा, तकिए से मुंह दबाकर महिला एसडीएम की हत्या, पति ने ही उतारा मौत के घाट, वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिए खून से सने कपड़े.....

Woman SDM Nisha Napit Sharma Murder, Husband Arrested 

Madhya Pradesh, Dindori: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शाहपुरा में तैनात महिला सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट(SDM) निशा नापित शर्मा की हत्या कर दी गई। मृतका निशा नापित के पति मनीष शर्मा ने ही तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या की। डिंडौरी की शहपुरा पुलिस टीम ने एसडीएम निशा नापित की सनसनीखेज हत्या के मामले का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मनीष शर्मा ने एसडीएम निशा नापित के मुंह-नाक पर तकिया रखकर दबाया। इससे ही दम घुटने से उनकी मौत हो गई। साक्ष्य को छिपाने के लिए मनीष ने खून से सने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोया और उन्हें अन्य कपड़ों के साथ धोकर प्रांगण में सुखा दिया है।  

निशा नापित शर्मा की बहन ने SDM के पति मनीष शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था की आरोपी मनीष शर्मा ग्वालियर के रहने वाले हैं और बेरोजगार है। वे एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से मिले और शादी कर ली। मनीष को शुरू से ही पैसे की चाहत थी। शादी के तीसरे दिन से ही उसने अपनी पत्नी से पैसे मांगना शुरू कर दिया था। उसने कर्ज लेकर उसे कम से कम 5 लाख रुपये दिए थे। वह उसे मानसिक और शारीरिक यातना देता था।