KBC 14 में आया 11 साल का 'ज्ञानी' कंटेस्टेंट VIDEO: बच्चे ने बिग बी के छुड़ाए छक्के, अमिताभ बच्चन ने छोड़ा स्टेज, बोले- 7 करोड़ देकर करो दफा, देखें वीडियो......
11 year old kid came in KBC, KBC 14 Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode डेस्क. कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन चल रहा है. अगले हफ्ते 'कौन बनेगा करोड़पति' में खूब मस्ती-मजाक होने वाला है. 5 दिसंबर को केबीसी 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन कुछ नन्हें मेहमानों का स्वागत करेंगे. इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है. हॉट सीट पर अमिताभ के सामने 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव बैठेंगे. गुरुग्राम से आए आदित्य को ज्ञान देने की आदत है. प्रोमो वीडियो में भी वो कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं.




11 year old kid came in KBC, KBC 14 Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode
डेस्क. कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन चल रहा है. अगले हफ्ते 'कौन बनेगा करोड़पति' में खूब मस्ती-मजाक होने वाला है. 5 दिसंबर को केबीसी 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन कुछ नन्हें मेहमानों का स्वागत करेंगे. इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है. हॉट सीट पर अमिताभ के सामने 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव बैठेंगे. गुरुग्राम से आए आदित्य को ज्ञान देने की आदत है. प्रोमो वीडियो में भी वो कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं.
आदित्य की बातों को सुनते हुए बच्चन परेशान हो जाते हैं और अपनी सीट छोड़कर चले जाते हैं. प्रोमो वीडियो में आदित्य श्रीवास्तव हॉटसीट पर आते हैं. इसके बाद वो कहते हैं- सर ऐसे ही मुझे ज्ञान बताना है. इसपर बच्चन अपने कंप्यूटर से कहते हैं- ज्ञान नाथ जी बहुत भारी कॉम्पिटिशन आपके सामने बैठा हुआ है. आदित्य ज्ञान पर ज्ञान देते जाते हैं और सवालों के जवाब लॉक करवाते जाते हैं.
बिग बी परेशान हो जाते हैं और कहते हैं- ज्ञान नाथ जी साढ़े सात करोड़ देकर इनको दफा करते हैं यार! आगे आदित्य श्रीवास्तव और भी बातें बोलते हैं जिनके बाद अमिताभ के लिए आगे कुछ भी कर पाना मुश्किल हो जाता है. वो कहते हैं- 'इस लड़के के साथ खेलना बेहद मुश्किल है.' और अपनी सीट छोड़ देते हैं. बिग बी को जाते देख आदित्य पीछे से आवाज लगाते हैं- सर इसे लॉक तो कर देते और शो पर बैठी ऑडियंस हंसने लगती है.
क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है. केबीसी (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट आते हैं और अपने सामान्य ज्ञान (General Knowledge Questions) के दम पर लाखों जीत कर ले जाते हैं. टीवी के लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कुछ लोगों की कहानियां और स्ट्रगल ऐसे होते हैं जिसे सुन लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. कई लोग आकर इंस्पायर कर जाते हैं.