चर्चित सांसद 6 महीने की प्रेग्नेंट: रिपोर्ट्स का दावा.... एक्ट्रेस से सांसद बनी नेता की BJP लीडर से अफेयर.... पति ने कहा, ‘ये मेरा बच्चा नहीं’..…




कोलकाता। टीएमसी सांसद और बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत जहां अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। कभी दुर्गा पूजा के मौके पर सिंदूर लगाने के लिए तो कभी संसद सत्र में फैशनेबल कपड़े पहन के जाने के लिए, नुसरत अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं लेकिन इस बार इनके सुर्खियों में आने की वजह कुछ और ही है। सांसद नुसरत गर्भवती हैं और जल्दी ही वो मां बनने वाली हैं।
टीएमसी की चर्चित सांसद नुसरत जहां की गर्भवती होने की खबरें आने से उनके फैंस चौंक गए हैं। नुसरत जहां छह महीने की प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ ही खबर ये भी है कि उनके पति निखिल जैन को इस बारे में कुछ नहीं पता है। वहीं एक चैनल के मुताबिक निखिल का कहना है कि उनकी शादी टूटने की कगार पर है और दोनों छह महीने से साथ नहीं है तो बेबी उनका नहीं है। उन्होंने ये भी कहा है कि नुसरत और उनके बीच संपर्क भी नहीं है।
हिंदू रीति-रिवाज से की नुसरत जहां ने शादी
अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से 19 जून, 2019 को तुर्की में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके दो दिन बाद यानी 21 जून को दोनों ने क्रिश्चियन तरीके से भी शादी रचाई थी। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। फिर नुसरत ने 25 जून को संसद में शपथ ली थी।
नुसरत जहां के नाम पर जारी हुए थे फतवे
खास बात रही कि नुसरत जहां मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और लाल रंग का चूड़ा पहने संसद पहुंची थीं। उन्हें देखकर लोग हैरान हो गए थे लेकिन वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सिंदूर और मंगलसूत्र की वजह से कुछ कट्टरपंथियों ने नुसरत को लेकर फतवे तक जारी कर दिए थे।
लोकसभा की टिकट से लड़ा था चुनाव
कहा जाता है नुसरत जहां की लोकप्रियता देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने एक्ट्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था। इसके बाद नुसरत ने भी चुनाव लड़ा और ना सिर्फ लड़ा बल्कि जीत हासिल कर संसद पहुंच गईं। नुसरत ने साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। 2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में नुसरत जहां ने बताया था कि वह 12वीं पास हैं और उनके पास करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति है। अच्छा फिल्मी और राजनीति करियर होने के बाद भी नुसरत का नाता विवादों से भी रहा।
पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि नुसरत जहां बांग्ला ऐक्टर और बीजेपी के नेता यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है और इस साल का न्यू इयर भी दोनों ने साथ में राजस्थान में मनाया था। हालांकि इस मुद्दे पर नुसरत के अलावा निखिल या यश दासगुप्ता की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। यश दासगुप्ता नुसरत जहां के को-एक्टर भी हैं। नुसरत और यश दासगुप्ता को कई मौकों पर एक साथ भी देखा गया है।