भारत ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक बिग ब्रेकिंग :जिसका डर था वही हुआ…भारत में भी कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के केस मिले, सरकार ने कहा- डेल्टा से 5 गुना ज्यादा खतरनाक….पढ़िये किस राज्य में मिले मरीज……

भारत ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक बिग ब्रेकिंग :जिसका डर था वही हुआ…भारत में भी कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के केस मिले, सरकार ने कहा- डेल्टा से 5 गुना ज्यादा खतरनाक….पढ़िये किस राज्य में मिले मरीज……

नई दिल्ली, 2 दिसंबर 2021। कुछ ही दिनों में 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोना के नए वेरिएंट ने अब भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक के दो मरीजों में ओमिक्रॉन होने की पुष्टि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। एक दिन पहले बेंगलुरू एयरपोर्ट पर विदेश से आने वालों की जांच हुई थी। जिनमें 66 साल और 46 साल के दो लोगों के ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने देश के लोगों से कहा है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है। साथ ही दोनों संक्रमितों के कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है। यह डेल्टा से 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं।

ICMR के DG बलराम भार्गव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बनाई 37 लैब में संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। इनमें कर्नाटक के दो सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों लोग विदेशी हैं। ये 11 और 20 नवंबर को बेंगलुरु आए थे। उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है। भार्गव ने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है। इससे संक्रमित सभी मामलों में अब तक हल्के लक्षण पाए गए हैं। देश और दुनिया भर में अब तक ऐसे सभी मामलों में कोई गंभीर लक्षण नोट नहीं किए गए हैं। WHO इस पर स्टडी कर रहा है।

ओमिक्रॉन के खतरे पर राज्यों के साथ स्वास्थ्य मंत्री की बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें एयरपोर्ट्स पर कोरोना टेस्टिंग और सर्विलांस के उपायों की समीक्षा की जाएगी। कल ही भारत ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों को कड़ा किया है, खास तौर से उन देशों से जहां ओमिक्रॉन केस मिले हैं।

वहीं, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली में एट रिस्क देशों से आए 4 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आने वाले हर यात्री के लिए एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।