Bank Holidays : फौरन निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक, देंखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
Bank Holidays Bank Holidays In May 2022 : आरबीआई की ओर से जारी कलेंडर के अके मुताबिक मई महीने की शुरुआत में ही लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि 1 मई को मजदूर दिवस, 2 मई को परशुराम जयंती, 3 मई और 4 मई को अलग-अलग राज्यों में ईद की छुट्टी है. Bank Holidays: Immediately deal with all the work related to the bank, because the bank will be closed for four consecutive days, see the list of holidays




Bank Holidays In May 2022
Bank Holidays In May 2022 : अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और मई का महीना शुरू होने वाला है. विभिन्न बैंकों के कस्टमर्स के लिए यह खबर काम की है, अगर आपका भी मई महीना में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें. नहीं तो आपका काम रुक सकता है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने मई महीने में होने वाली छुट्टी की पूरी लिस्ट को जारी कर दी है. जिसके अनुसार मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.(Bank Holidays In May 2022)
एक से 4 मई तक लगातार छुट्टी :
आरबीआई की तरफ जारी कलेंडर के अनुसार मई के पहले हफ्ते में चार दिन की छुट्टियां हैं. एक मई को मई दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे, इस दिन रविवार होने के साथ महाराष्ट्र दिवस भी है. इसके अलावा कई राज्यों में 2 मई को परशुराम जयंती का अवकाश रहेगा. तीन और चार मई को ईद-उल-फितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) को लेकर अवकाश रहेगा. ईद की छुट्टी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.(Bank Holidays In May 2022)
मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक :
मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की तरफ से चार आधार पर जारी की जाती है. यह लिस्ट देशभर में सेलिब्रेट होने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से होती है.(Bank Holidays In May 2022)
मई 2022 में कब-कब बंद रहेंगे बैक :
1 मई को मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस व रविवार होने के कारण को बैंक बंद रहेंगे.
2 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती पर यूपी समेत कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक.
3 मई को ईद-उल-फितर त्योहार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
4 मई को ईद-उल-फितर (तेलंगाना) में अवकाश रहेगा.
8 मई को रविवार होने के कारण देशभर के बंद रहेंगे.
9 मई को गुरु रवींद्रनाथ जयंती होने के कारण पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
14 मई को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 मई को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
16 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
22 मई को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे.
28 मई को चौथा शनिवार व 29 मई को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.(Bank Holidays In May 2022)