CG - हरवेल क्षेत्र में धुमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार...

CG - हरवेल क्षेत्र में धुमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार...
CG - हरवेल क्षेत्र में धुमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार...

हरवेल क्षेत्र में धुमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल एवं आसपास के क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई बहन के अटूट प्यार का बंधन रक्षाबंधन रक्षा और विश्वास का त्यौहार है जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है।

इस प्रकार ग्राम हरवेल , डिहीपारा , किबड़ा, पिटीसपाल, तितरवंड, बालेंगा, धामनपुरी, पिढापाल में भी यह भाई बहन का पर्व बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर मनाई। तथा भाई से अपनी रक्षा का वचन भी लिया।  इसी तरह ग्राम हरवेल के डिहीपारा में बहन अपने भाई को राखी बांधती हुई दिखाई देती हैं।