CG- हेडमास्टर सस्पेंड: मास्टर साहब ने बच्चों को दिलवाई धर्मांतरण की शपथ, VIDEO वायरल, प्रधान पाठक निलंबित, देखें आदेश....

Headmaster suspended, DEO issued order

CG- हेडमास्टर सस्पेंड: मास्टर साहब ने बच्चों को दिलवाई धर्मांतरण की शपथ, VIDEO वायरल, प्रधान पाठक निलंबित, देखें आदेश....
CG- हेडमास्टर सस्पेंड: मास्टर साहब ने बच्चों को दिलवाई धर्मांतरण की शपथ, VIDEO वायरल, प्रधान पाठक निलंबित, देखें आदेश....

Headmaster suspended, DEO issued order

बिलासपुर। प्रधान पाठक रतन लाल सरोवर को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी किया है। ग्राम भरारी में धर्म परिवर्तन हेतु धर्म विशेष के प्रचार-प्रसार करते रतन लाल सरोवर, प्रधान पाठक शा०प्रा०शा० भरारी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे धर्मांतरण हेतु बच्चों को शपथ दिलवा रहे हैं। जारी आदेश में कहा गया है की यह शासकीय कर्तव्यों के विपरीत है। 

 

 

जारी आदेश में कहा गया है की प्रथम दृष्टिया दोष सिद्ध होने के स्थिति में रतन लाल सरोवर प्रधान पाठक का उपरोक्तानुसार कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। रतन लाल सरोवर प्रधान पाठक का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी विलासपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। वायरल हो रहे वीडियो में हेडमास्टर बच्चों व युवकों को, हिन्दू देवी-देवताओं को न मानने व पूजा न करने की शपथ दिलवाते दिख रहे हैं।