डाक्टर की मौत: दोस्तों के साथ एनीकट में गए थे नहाने,डूबने से मौत,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में थे पदस्थ…
डैम में डूबकर डाक्टर की मौत हो गयी। डॉक्टर का नाम नीरज वैभव मिंज है, जो जशपुर के मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे।




Doctor's death: Went to bathe in Anicut with friends, died due to drowning
जशपुर 13 जून 2023। डैम में डूबकर डाक्टर की मौत हो गयी। डॉक्टर का नाम नीरज वैभव मिंज है, जो जशपुर के मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे।नीरज वैभव मिंज कोरबा के रहने वाले थे। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाॅक्टर नीरज वैभव मिंज 34 वर्ष सोमवार को अपने दोस्तों के साथ खरसोता एनीकट में नहाने गए थे। इस दौरान सभी पानी में उतर कर नहाने लगे, तभी डाॅक्टर नीरज पानी में डूबने लगे। देखते ही देखते पल भर में डाॅक्टर पानी में समा गए।
घटना के बाद नीरज के दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि नीरज को तैरना नहीं आता था। इस वजह से वह डूबने लगे तो खुद को बचा नहीं पाए। पुलिस और गोताखोर की टीम ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।