CG- BJYM नेता पर जानलेवा हमला: जंगल में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष व उसके साथियों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार.....
Chhattisgarh News, Deadly attack on BJYM leader, 3 accused arrested in case of attack on BJYM Mandal President and his companions




Chhattisgarh News, Deadly attack on BJYM leader, 3 accused arrested in case of attack on BJYM Mandal President and his companions
सूरजपुर। भटगांव के केवटाली जंगल में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष व उसके साथियों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में सूरजपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले के आरोपी संजय अग्रवाल के विरूद्ध डेढ दर्जन से अधिक तथा आरोपी चंद्रप्रकाश शर्मा के विरूद्व दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया।
अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 16/23 धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के अनुसंधान, प्रार्थी एवं गवाहों के कथन, आहत का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराए गए कथन तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मामले में आपराधिक षडयंत्र स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 115, 120बी भादसं. जोड़ी गई। पुलिस टीमों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके रहने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई और नई तकनीक की भी मदद ली गई।
इसी बीच मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी 1. संजय अग्रवाल पिता महगीलाल निवासी बैकुण्ठपुर 2. चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा पिता रामासिंह शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी 3. आफताब खान उर्फ गोलू पिता इस्लाम खान निवासी पोडी को दबिश देकर पकड़ा गया जिनके विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
ज्ञात हुआ है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध जिला कोरिया के विभिन्न थानों में बलवा, मारपीट, धोखाधडी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है, इसी प्रकार आरोपी चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा भी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध भी मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास सहित दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।