CG- दो भाइयों की दर्दनाक मौत: भाइयों को कुचलते निकला ट्रेलर... मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम… मेहमानों को छोड़ने गए थे.....
Chhattisgarh Road Accident, Two brothers died on spot, Bhilai, Chhattisgarh, road accident
Chhattisgarh Road Accident, Two brothers died on spot
Bhilai: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों भाई घर में आए मेहमानों को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. लौटते समय तेज रफ्तार ट्रेलर चालक उन्हें रौंदते हुए निकल गया. भिलाई तीन थाना अंतर्गत सिरसा गेट के सामने दोनों सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. दोनों लड़के भिलाई तीन रेलवे स्टेशन से बाइक से अपने घर रेल नगर जा रहे थे. दोनों शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया है.
भिलाई तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान आदित्य सिंह राजपूत (17 साल) निवासी रेल नगर और अंकित सिंह राजपूत (22 साल) निवासी बिहार के रूप में हुई है. आदित्य ज्योति स्कूल में 11वीं पढ़ता था और अंकित बिहार में कॉलेज की पढ़ाई करता था. आदित्य के पिता बिहार में रहते हैं. वो बचपन से ही अपनी नानी के यहां भिलाई नगर में रहता था. यहीं पढ़ाई भी कर रहा था.
