CG- 6 हजार के लिए पिता की हत्या: एक साल बाद हुआ अंधे कत्ल का खुलासा... बेटा ही निकला बाप का हत्यारा... चाकू मारकर उतारा मौत के घाट... ऐसे खुला राज.....
Chhattisgarh Crime, Son killed his father for 6 thousand, Blind murder revealed




Chhattisgarh Crime, Son killed his father for 6 thousand, Blind murder revealed
महासमुंद।️ बेटा ही बाप का हत्यारा निकला। 01 वर्ष बाद ग्राम कोसरंगी में मृतक जनक राम साहू के अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। 6000 के लिए चाकू मारकर हत्या किया था।️ घटना को छुपाने के लिए मनगढंत कहानी गढ़ी थी। मृतक का अपने पुत्र शंकर लाल साहू के साथ संबंध अच्छा नही था। पैसा को लेकर अक्सर वाद विवाद होता रहता था। जिसके आधार पर पुलिस की टीम द्वारा संदेही शंकर लाल साहू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करना प्रारंभ किया गया।
जिस पर संदेही द्वारा पुलिस को मनगढंत बाते कहकर बरगलाकर गोल मोल जवाब देना लगा। जिसे कड़ाई एवं बारिकी से पूछताछ करने पर पुलिस पूछताछ पर अंततः टूट कर अपने अपराध को नही छीपा सका और अपराध करना स्वीकार किया। मृतक जनक राम साहू अपने सायकल से पैसा निकालने के लिए महासमुन्द बैंक आया था शाम हो जाने कारण मोंगरा निवासी अपने भाई लखन साहू के यहा रूका वहा से अपने पुत्र शंकर लाल साहू को फोन लगवा कर लेने के लिए मोटर सायकल से बुलवाया फिर दोनो पिता पुत्र ग्राम कोसरंगी आ गये।
आरोपी शंकर लाल साहू के द्वारा अपने पिता से जे.सी.बी. वाले को पैसा देने लिए 6000 रूपये मांग किया। तब उसके पिता जी के द्वारा पैसा देने से मना करते हुये आरोपी को डाटा फटकारा गया और पैसा देने से मना कर दिया और मृतक जनक राम साहू दोपहर लगभग 13ः15 बजे अपने सायकल को लेने के लिए पैदल ही घर से ग्राम मोंगरा के लिए निकल गया। पैसा नही देने की बात लेकर आरोपी बहुत गुस्से में था इसी कारण मृतक का अपने मोटर सायकल से पीछा करते हुये गुरूकुल आश्रम कोसरंगी के कच्ची रोड के तरफ गया जहाॅ रास्ते में उसका पिता जनक राम साहू मिला तब आरोपी अपने मोटर सायकल को खडी करके अपने पास रखे धारदार चाकू से पीछे से कमर पर घोप कर वार किया।
तब मृतक जनक राम साहू के द्वारा मुड़कर देखा और शंकर लाल साहू को तुझे देख लूंगा कहकर रोड की तरफ दौडा तब आरोपी अपनी मोटर सायकल लेकर घर की ओर आ गया। और घटना में प्रयुक्त चाकू एवं पहने शर्ट को घर के कमरे में रख दिया। फिर अपने दोस्त से करीबन 20-25 मिनट बात किया बात करने बाद पुनः आरोपी शकल लाल साहू द्वारा घटना स्थल पर अपने पिता जी को देखने आया उसी दौरान आरोपी के फोन में गाॅव के एक व्यक्ति के द्वारा फोन करके बताया गया कि तुम्हारे पिता जी जनक राम साहू तेजबहादुर राईस मिल के पास गिरा पडा है उसके बाद आरोपी शंकर लाल साहू फिर से अपने घर गया उसके बाद घटना स्थल तेजबहादुर राईस मिल पहुचा। आरोपी के द्वारा ही मृतक जनक राम साहू को एम्बुलेंस जरिये जिला हाॅस्पिटल ले गये जहाॅ से मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया। जहाॅ मृतक मृत्यु हो गई।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्टील चाकु 01 नग, 01 मोबाईल तथा घटना प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज स्पेलैण्डर क्रमांक सीजी 04 के.वी. 5240 जप्त कर आरोपी (01) शंकर उर्फ भोला साहू पिता जनक राम साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम कोसरंगी थाना जिला महासमुन्द के विरूध्द अपराध क्रमांक 34/23 धारा 302 भादवि के तहत थाना महासमुन्द में अपराध पंजीबद्ध किया गया।