सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को संवेदना देने ग्राम सेमरहा पहुंची संस्कृति ग्रुप की महिलाएं।

सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को संवेदना देने ग्राम सेमरहा  पहुंची  संस्कृति ग्रुप की महिलाएं।
सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को संवेदना देने ग्राम सेमरहा पहुंची संस्कृति ग्रुप की महिलाएं।

कवर्धा/पंडरिया/गत सोमवार को ग्राम बाहपानी के समीप तेंदूपत्ता एकत्रित कर वापस लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना में 18 महिलाओं सहित 19 लोगों की मौत हो गई थी इस दुखद घटना के प्रति सभी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है । आज नगर की संस्कृति महिला ग्रुप की महिलाएं भी ग्राम सेमरहा पहुंचकर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से एक-एक कर सभी के घर पहुंची और अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की और साथ ही उन्होंने प्रत्येक परिवार को सुखा राशन का पैकेट देकर एक छोटा सा सहयोग प्रदान किया ।

 ग्रुप की महिलाओं ने कहा कि इस घटना की जानकारी होने पर उन्हें अत्यंत पीड़ा हुई और आज सभी मृतकों के परिजनों से मिलकर और छोटे-छोटे मासूम बच्चों को देखकर भी उनका मन द्रवित हो उठा है। चलते वाहन से कूद कर अपनी जान बचाने वाले ग्रामीणों ने ग्रुप की महिलाओं को घटना की जानकारी दी ।

 संस्कृति ग्रुप महिलाओं ने इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सभी शोकाकुल परिवार के लोगों को सांत्वना दिया ।