CG PSC Result 2023 : लोक सेवा आयोग ने जारी किए नतीजे,रविशंकर वर्मा बने टॉपर,देखें पूरा रिजल्ट एक क्लिक में....

छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। पीएससी 2023 के लिए कुल 703 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे

CG PSC Result 2023 : लोक सेवा आयोग ने जारी किए नतीजे,रविशंकर वर्मा बने टॉपर,देखें पूरा रिजल्ट एक क्लिक में....
CG PSC Result 2023 : लोक सेवा आयोग ने जारी किए नतीजे,रविशंकर वर्मा बने टॉपर,देखें पूरा रिजल्ट एक क्लिक में....

रायपुर, 28 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। पीएससी 2023 के लिए कुल 703 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। कुल 243 पदों पर ली गयी परीक्षा में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। जिसके बाद इंटरव्यू के लिए 703 युवा सेलेक्ट हुए। सभी का साक्षात्कार लिया गया, जिसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया है।टॉप 10 की बात करें तो रविशंकर वर्मा टॉपर रहे हैं। वहीं मृणमयी शुक्ला सेकंड टॉपर, आस्था शर्मा थर्ड टॉपर रही है। वहीं किरण राजपूत को चौथा, नंदिनी को पांचवा, सोनल यादव को छठा, दिव्यांश सिंह चौहान को सातवां, सशांक कुमार को आठवां, पुणीत राम को नौंवा और उत्तम कुमार को 10वां स्थान मिला है।

ML-SSE-2023-28112024