कोंडागांव में धार्मिक हिंसा, की निंदा, जांच हेतु बनाई कमेटी, जाएगी नारायणपुर,कोडागाव - JCCJ

कोंडागांव में धार्मिक हिंसा, की निंदा, जांच हेतु बनाई कमेटी, जाएगी नारायणपुर,कोडागाव  - JCCJ
कोंडागांव में धार्मिक हिंसा, की निंदा, जांच हेतु बनाई कमेटी, जाएगी नारायणपुर,कोडागाव - JCCJ

कोंडागांव में धार्मिक हिंसा, की निंदा - JCCJ

धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ एवं हमले कि जांच हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाई गई जांच कमिटी - JCCJ

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 5 जनवरी 2023 : जनता कांग्रेस छत्तीगसढ़  जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने नारायणपुर जिला के अंतर्गत कोंडागांव में धर्म के नाम पर लाठी डंडों से लैस होकर निरीह आदिवासियों पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा धर्म की आड़ पर धार्मिक उन्माद फैलाना अनैतिक , असंवैधानिक और आपराधिक कृत्य है जिसके लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। हमारा देश विभिन्न जाति, धर्म, भाषा, बोली, रंग और स्थान वाला अनेकता में एकता के नाम से जाना जाता है।

यही भारत की ताकत और खूबसूरती है। ऐसे में कोई व्यक्ति या समूह डंडे के बल धर्म का पाठ नहीं पढ़ा सकता और संविधान में ऐसे कृत्य के लिए कोई स्थान नहीं है।  पर कोंडागांव में निरीह आदिवासियों पर हमला करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग जोगी कांग्रेस करती है।

इस हिंसा को मध्येनजर रखते हुए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के द्वारा जांच कमिटी बनाई गई है जिमसें श्री टंकेश्वर भारद्वाज, बलिराम कचलाम, नवनीत चांद, विजय झाड़ी, भारत कश्यप, सुजीत कर्मा, अशोक गंदामी, ज्ञान प्रकाश कोर्राम, संतोष सिंह, ओम मरकाम, अजय बघेल, विवेक पांडेय, डेनिस राज, मांगीराम बेंजाम शामिल है।