CM Name Announcement: CG सीएम के नाम पर जल्द लगेगी मुहर, कल होगी BJP विधायक दल की बैठक, तीनों पर्यवेक्षक रहेंगे मौजूद.....
Chhattisgarh CM Name Announcement, BJP Legislative Party meeting will be held on 10th December




Chhattisgarh CM Name Announcement, BJP Legislative Party meeting will be held on 10th December
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होगी जिसमें भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। इस बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित रहेंगे। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। साथ ही नई सरकार के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
भाजपा विधायक दल की कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आहूत बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। विदित रहे, हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रचण्ड बहुमत हासिल किया है।