CG Assembly Election : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नामांकन दाखिल करने पहुंचे कलेक्ट्रेट, पत्नी ने तिलक लगाकर किया विदा, देखें तस्वीरें...
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। 70 विधानसभा सीटों के लिए आज प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज नामांकन भरेंगे। इससे पहले उनके भिलाई स्थित निवास पर उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने सीएम का तिलक किया।
भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। 70 विधानसभा सीटों के लिए आज प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज नामांकन भरेंगे। इससे पहले उनके भिलाई स्थित निवास पर उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने सीएम का तिलक किया। जिसके बाद सीएम नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि- हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया। आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं।
Pratigya Rawat
