Devrani Jethani Ki Ladai: आँगन की सफाई करते-करते आपस में भीड़ गई देवरानी-जेठानी, फिर जो हंगामा हुआ...- देखें विडियो...

Devrani Jethani Ki Ladai: While cleaning the courtyard, sister-in-law and sister-in-law got into a crowd, then the commotion happened...- watch video... Devrani Jethani Ki Ladai: आँगन की सफाई करते-करते आपस में भीड़ गई देवरानी-जेठानी, फिर जो हंगामा हुआ...- देखें विडियो...

Devrani Jethani Ki Ladai: आँगन की सफाई करते-करते आपस में भीड़ गई देवरानी-जेठानी, फिर जो हंगामा हुआ...- देखें विडियो...
Devrani Jethani Ki Ladai: आँगन की सफाई करते-करते आपस में भीड़ गई देवरानी-जेठानी, फिर जो हंगामा हुआ...- देखें विडियो...

Devrani Jethani Ki Ladai:

 

नया भारत डेस्क : देवरानी और जेठानी का रिश्ता अधिकतर खट्टा-मिठा ही रहता है. कभी दोनों में किसी बात को लेकर ठन जाती है तो कभी दोनों एक दूसरे पर प्यार बरसाना शुरू कर देती हैं. मगर ज्यादातर केस में दोनों के बीच अनबन ही देखने को मिलती है. कभी-कभार मामला बहस से होते हुए मारपीट तक पहुंच जाता है. गांव-देहात में केस और बिगड़ता हुआ नजर आता है. (Devrani Jethani Ki Ladai)

दोनों के बीच की लड़ाई की खबर पूरे गांव में फैल जाती है और फिर देखते ही देखते भीड़ जमा हो जाती है. देवरानी-जेठानी तो आपस में लड़ती हैं मगर उनकी हरकत पर बाकी लोक पेट पकड़कर हंसते हैं. अभी इसे तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Devrani Jethani Ki Ladai)

देवराठी से भिड़ी जेठानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव के एक घर में देवरानी-जेठानी में ठनी पड़ी है. दोनों एक दूसरी की शक्ल नहीं देखना चाहती हैं. दोनों के बीच मामला इसलिए भी बिगड़ा हुआ है क्योंकि दोनों का आंगन एक ही हैं और घर का बंटवारा भी नहीं हुआ है. एकाएक दोनों झाड़ू लगाने के लिए आंगन में आती हैं. (Devrani Jethani Ki Ladai)

दोनों कूड़ा एक दूसरे की तरफ फेंकने लगती हैं. देवरानी अपने तरफ का कूड़ा जेठानी की तरह तो जेठानी अपने तरफ का कूड़ा देवरानी की तरफ करने लगती है. काफी देर तक ये झाड़ू वार चलता रहता है मगर सफाई एक पैसे की नहीं होती है. इतनी देर झाड़ू लगाने के बाद भी आंगन की सफाई ना हो सकी. (Devrani Jethani Ki Ladai)

यहां देखिए दोनों की लड़ाई-