Wild Animal Video: दो शेरों ने मिलकर जंगल में एक भैंसे पर बोल दिया धावा. लेकिन भैंस ने पल भर में मारी ऐसी छलांग....सभी रह गये सन्न- देखें वीडियो....
Wild Animal Video: Two lions together attacked a buffalo in the forest. But the buffalo made such a jump in a moment….everyone was stunned – watch the video….




Wild Animal Video:
नया भारत डेस्क : जंगल में शेरों की तूती बोलती है. उनकी ताकत और चपलता के आगे सारे जानवर घुटने टेक देते हैं. शेर जिसे चाहता है अपना शिकार बना लेता है. लेकिन कभी-कभार ऐसा मौका भी आता है सामने दिख रहा शिकार भी शेरों के हाथ से निकल जाता है. ठीक इसी तरह का नजारा वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो शेरों ने मिलकर जंगल में एक भैंसे पर धावा बोल दिया. लेकिन फिर भी वे उसका शिकार नहीं कर पाए.
भैंसे पर शेरों का अटैक
वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में शेरों की नजर एक भैंसे पर पड़ जाती है. वो उसे शिकार के लिए दौड़ा लेते हैं. साफ लगता है कि दोनों मिलकर भैंसे को दबोच ही लेंगे. लेकिन यहां भैंसने उनके ऊपर से ऐसी छलांग लगाई कि वो पल भर में उनकी पहुंच से दूर भाग गया.
यहां देखें वीडियो