Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने ‘नशीले नैन’ पर अपने ठुमकों से किया फैंस को मदहोश, देखे हरियाणवी डांसर का ये जबरदस्त वीडियो....
Sapna Choudhary Dance: Sapna Choudhary mesmerized fans with her dance on 'Nashile Nain', watch this tremendous video of Haryanvi dancer.... Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने ‘नशीले नैन’ पर अपने ठुमकों से किया फैंस को मदहोश, देखे हरियाणवी डांसर का ये जबरदस्त वीडियो....




Sapna Choudhary Dance:
नया भारत डेस्क : सपना चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा ही धमाल मचाती है. वे डांस शो के अलावा फैन्स के लिए नियमित अंतराल पर म्यूजिक वीडियो लेकर भी आती हैं. आज आलम यह है कि कहीं भी सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस की खबर आ जाए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. सपना चौधरी इन दिनों देश के कोने-कोने में डांस परफॉर्म करती हैं. इसी कड़ी में उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग पर बेहतरीन डांस कर रही हैं.
सपना चौधरी का कड़क डांस
हमेशा की तरह सपना चौधरी के परफॉर्मेंस को देखने हजारों की संख्या में दर्शक आए हुए हैं. उन्होंने अपने देसी अंदाज में डांस कर एक बार फिर सबको अपना दीवाना बना लिया. सपना ने स्टेज पर ‘नशीले नैन मेरे’ हरियाणवी सॉन्ग पर डांस का जलना बिखेरा है. डांस के दौरान हरियाणवी सुपरस्टार के एक्सप्रेशन भी हमेशा की तरह कमाल के लग रहे हैं.
देखें सपना के डांस वीडियो को