Kohli's Photo Made with Tappo : फैन ने गेंद के टप्पे से दीवार पर बनाई कोहली की तस्वीर, कभी नहीं देखा होगा ऐसा कारनामा- यहाँ देखे वीडियो...
Kohli's Photo Made with Tappo: Fan made Kohli's picture on the wall with the tap of the ball, never seen such a feat - watch the video here... Kohli's Photo Made with Tappo : फैन ने गेंद के टप्पे से दीवार पर बनाई कोहली की तस्वीर, कभी नहीं देखा होगा ऐसा कारनामा- यहाँ देखे वीडियो...




Kohli's Photo Made with Tappo :
नया भारत डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में है. सोशल मीडिया पर अभी उनके एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख खुद विराट भी चौंक जाएंगे. शख्स ने गेंद के टप्पों से विराट कोहली की तस्वीर दीवार पर उतार दी. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. जिस तरह का हुनर शख्स ने इस वीडियो में दिखाया है वो वाकई में अलग लेवल का है. (Kohli's Photo Made with Tappo)
टप्पों से बनाई कोहली की फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गेंद लेकर उसे काले रंग में डुबो देता है और फिर उसे दीवार पर मारता है. शुरुआत में तो कोई बिल्कुल भी अंदाज नहीं लगा सकता कि शख्स कौन सी कलाकारी दिखाने जा रहा है. वो लगातार गेंद के टप्पों को दीवार पर मारता जाता है. कुछ ही देर बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तस्वीर दीवार पर छप जाती है. आपने अभी तक पेंटिंग के जरिए ही किसी को सेलेब्स की तस्वीर को बनाते हुए देखा होगा. लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. (Kohli's Photo Made with Tappo)
इंस्टाग्राम पर यहां देखिए वीडियो-