Emotional Viral Video: कभी नहीं देखी होगी ऐसी लाचारी, पानी से भिगाकर रोटी खाता दिखा शख्स, नज़ारा देख सहम जायेगा दिल- देखें विडियो...

Emotional Viral Video: You would have never seen such helplessness, a person was seen eating bread soaked in water, your heart will be shocked to see the sight - watch the video... Emotional Viral Video: कभी नहीं देखी होगी ऐसी लाचारी, पानी से भिगाकर रोटी खाता दिखा शख्स, नज़ारा देख सहम जायेगा दिल- देखें विडियो...

Emotional Viral Video: कभी नहीं देखी होगी ऐसी लाचारी, पानी से भिगाकर रोटी खाता दिखा शख्स, नज़ारा देख सहम जायेगा दिल- देखें विडियो...
Emotional Viral Video: कभी नहीं देखी होगी ऐसी लाचारी, पानी से भिगाकर रोटी खाता दिखा शख्स, नज़ारा देख सहम जायेगा दिल- देखें विडियो...

Emotional Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : गरीब इंसान को दो वक्त की रोटी के पैसे कमाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ पैसे मिल जाए तो गरीब इंसान उसे परिवार के लिए बचा लेता है फिर चाहे उसे रूखी सूखी रोटी ही क्यों ना खानी पड़े. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया जो हर किसी को झकझोर रहा है. इसे देखने के बाद एक पल के लिए आप भी सोच में डूब जाएंगे. (Emotional Viral Video)

गरीब की लाचारी हुई वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक थका हारा गरीब शख्स हाथ में रोटी लिए नल के पानी के पास बैठा होता है. रोटी खाने के लिए उसके पास कोई सब्जी या दाल नहीं होती है. मगर उसे भूख जोरों की लगी होती है. मालूम होता है कि वो चाहकर भी सब्जी खरीद नहीं रहा क्योंकि उसके थोड़े पैसे उसमें खत्म हो जाएंगे. उसने रोटी को नल के पानी से गिला किया और उसे वहीं बैठकर खाने लगा. आते-जाते किसी की नजर उस लाचार शख्स पर पड़ गई. जिसके बाद उसने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (Emotional Viral Video)

इमोशनल कर देगा ये वीडियो

गरीब शख्स जिस तरह से रोटी खाता दिख रहा है उसे देख हर किसी का दिल पिघल रहा है. किसी ने ठीक ही कहा है कि खाना उतना ही लो जितना खा सको. क्यों बचे हुए खाने को इंसान फेंक तो देता है लेकिन सच्चाई ये भी होती है कि देश दुनिया में वो बचा हुआ खाना भी किसी को नसीब नहीं होता है. इस शख्स को देखकर नेटिजन्स खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. (Emotional Viral Video)

वीडियो एक्स पर देखिए:-