Race Ka Video: साइकिल रेस में सबसे पिछड़ गया शख्स, तभी ऐसी ट्रिक लगाई सीधा बन गया चैंपियन - देखें वीडियो...

Race Ka Video: The person who lagged behind in the cycle race, then did such a trick and became the champion - watch the video... Race Ka Video: साइकिल रेस में सबसे पिछड़ गया शख्स, तभी ऐसी ट्रिक लगाई सीधा बन गया चैंपियन - देखें वीडियो...

Race Ka Video: साइकिल रेस में सबसे पिछड़ गया शख्स, तभी ऐसी ट्रिक लगाई सीधा बन गया  चैंपियन - देखें वीडियो...
Race Ka Video: साइकिल रेस में सबसे पिछड़ गया शख्स, तभी ऐसी ट्रिक लगाई सीधा बन गया चैंपियन - देखें वीडियो...

Race Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : दुनियाभर में रेसिंग को पसंद किया जाता है. फिर चाहे वो साइकिस, बाइक या फिर कार की रेस हो. रेसिंग जैसे सब्जेक्ट पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं और सुपरहिट भी रही हैं. रेसिंग में अकसर देखा जाता है कि कंटेस्टेंट एक दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं. अब एक साइकिल रेस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रेस जीतने के लिए लड़के ने ऐसा दिमाग लगाया कि सबसे आगे निकल गया. (Race Viral Video)

लड़के ने रेस जीतने के लिए निकाला तरीका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर साइकिल की रेस हो रही थी. रेस में कई कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है. तभी एक लड़का रेस में सबसे पिछड़ता हुआ नजर आ आता है. हालांकि रेस को जीतना चाहता है लेकिन चाहकर भी वो औरों से आगे नहीं निकल पाता है. अगले ही पल उसके दिमाग में एक आईडिया आता है और वो हैंडल को पकड़कर पूरी साइकिल पर ही लेट जाता है. (Race Viral Video)

यहां देखें वीडियो :