युवा मोर्चा ने भरी हुंकार बेरोजगारी भत्ता के कड़े नियम के खिलाप युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का किया घेराव जड़ा ताला...

संदीप दुबे ✍️✍️✍️

युवा मोर्चा ने भरी हुंकार बेरोजगारी भत्ता के कड़े नियम के खिलाप युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में  कलेक्ट्रेट का किया घेराव जड़ा ताला...
युवा मोर्चा ने भरी हुंकार बेरोजगारी भत्ता के कड़े नियम के खिलाप युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का किया घेराव जड़ा ताला...

Nayabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर  -  भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर जिले के नेतृत्व में युवाओं की बेरोजगारी भत्ता के कड़े नियम और बेरोजगारी भत्ता न देने  के विरोध को लेकर जिला  जिला कलेक्टर का घेराव कर भूपेश बघेल के प्रशासन पर आंदोलन कर विरोध जताया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय समिति के सदस्य प्रशांत राज ने युवाओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल खोरठा गीत बघेल कहा युवाओं के साथ छल करने वाले सरकार और उसकी मुखिया को 2023 के मिशन में उखाड़ फेंकने का निवेदन किया सूरजपुर जिले का युवा सड़क पर लड़ाई लड़ने को तैयार है युवाओं की आवाज बनकर स्तर एक्टर परिषद को घेर के भूपेश बघेल की कुर्सी को हिलाने का काम करेंगे भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी युवा मोर्चा के जांबाज कार्यकर्ता अपनी ताकत से इस भूपेश के कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे आप सभी की ताकत दें मैं अस्वस्थ हूं कि 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और जिस प्रकार से फर्जी घोषणापत्र तैयार करके कांग्रेस सामने उतरी थी घोषणा पत्र के साथ ही इनकी सत्ता जाएगी भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया कि युवाओं की आवाज बंद कर की युवा सड़क पर उतर आए भूपेश बघेल को चेतावनी देकर के इस आंदोलन के माध्यम से उसकी कुर्सी को उखाड़ फेंकने का काम करना है भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने युवाओं से गुहार लगाई है कि आज का युवा इस भूपेश बघेल के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन करने को आतुर है जबकि कांग्रेस की सरकार आई है छत्तीसगढ़ में तुष्टीकरण और अराजकता की राजनीति चल रही है इसको हटा करके रामराज्य बनाने का काम सूरजपुर जिले की युवा करेंगे और सूरजपुर जिले की सीट हम भाजपा की झोली में डालेंगे आने वाले समय में यहां से एक उदाहरण बने और सारे सीटों को जीत कर के हम भूपेश बघेल को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे महामंत्री अंकित जयसवाल ने युवाओं को कहा कि लगातार सूरजपुर जिले की प्रशंसा प्रदेश में होती है आप सभी के दम पर हम छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने का काम करेंगे भूपेश बघेल को हटाने का काम करेंगे भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप लोगों की ताकत के दम पर 2023 में भूपेश बघेल की सरकार गिरने वाली है और फर्जी घोषणा पत्र के विरोध में हम कमल खिलाने का काम करेंगे भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा कि मैं अस्वस्थ हूं आप सभी की मौजूदगी इस मुख्यालय में यह साबित करती है कि सूरजपुर के तीनों स्थित पर हम कमल खिलाने का काम करेंगे और आप सभी के ताकत से नित्य सूरजपुर जिला एक नए आयाम को छू रहा है जो हम सबके लिए ताकत स्वरूप है इसी ताकत के दम पर हम भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे लगातार पदयात्रा से लेकर कई कार्यक्रम हमारे बने हुए हैं निश्चित ही हमारा युवा भूपेश बघेल को चेतावनी देकर के की कुर्सी गिराने के लिए आतुर है मंच को शशिकांत गर्ग लोकेश पैकरा अजय अग्रवाल ने संबोधित किया..

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर अंकित जयसवाल प्रदेश मंत्री सूरजपुर जिला प्रभारी आलोक श्रोति प्रदीप प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक प्रताप सिंह देव सूरजपुर भाजयुमो जिला प्रभारी भाजपा लोकेश पैकरा मुकेश साकेत जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती प्रदेश भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह अनुप सिन्हा पुष्पा सिंह ललित सिंह मरावी संदीप अग्रवाल शशि नाथ तिवारी गिरीश गुप्ता रितेश गुप्ता दीपक गुप्ता शशिकांत गर्ग अजय अग्रवाल कार्यसमिति समिति के सदस्य मनी बग्गा आलम आयाम मार्कंडेय तिवारी सौरभ सिंह सौरभ जयसवाल सत्येंद्र राजवाड़े आसुमल गर्ग आशा मिश्रा वेद प्रकाश सिंह लक्ष्मी राजवाड़े किरण केराम सरोज साहू  जिला महामंत्री सावन गोयल दुर्गा गुप्ता आशीष प्रताप सिंह यशवंत सिंह निलेश जायसवाल सुमित साहू संत प्रजापति सिद्धार्थ तिवारी  देव गुप्ता अभय तिवारी  सचिन तायल दिनेश यादव धन कुमार पैकरा विश्वजीत सोनी दीपेंद्र दुबे किशन देवांगन संस्कार अग्रवाल अवनीश सिंह अंकित चौहान राजेश राजवाड़े सुरेंद्र राजवाड़े मोहन देवांगन तिलक सुनील साहू उपेंद्र यादव सत्यम विश्वकर्मा महेंद्र यादव प्रदीप साहू दौलत प्रताप सिंह हरिनारायण जयसवाल मोहर से राजवाड़े पुनीत पाठक बीपी जयसवाल उपेंद्र अग्रहरी चंदन विश्वकर्मा संदीप दुबे अभिषेक गुप्ता सौरभ साहू उजाला  राजू जैसवाल ज्ञान प्रकाश दुबे जयप्रकाश यादव सुरेश सोनी जीतू मानिकपुरी  सुरजन यादव सुरजीत कुमार किशोरी मंडल संतोष यादव राजू शर्मा विनय तिवारी विकास आकाश विजेंद्र कश्यप विकास तिवारी राहुल जयसवाल विक्रम सिंह पवन वर्मा शांतनु सिंह चौहान देव शरण छत्रपाल सिंह संजू सोनी राकेश महाराज रंजन सोनी विशाल नागेंद्र सानू साहू अनूप जायसवाल सन्नी मिश्रा सहित युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।