कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव ने लैंगा, खोंदला में किया जनसंपर्क
Cabinet Minister TS Singh Deo did public relations in Langa, Khondla




लखनपुर - कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव ने लखनपुर वि.ख.के ग्राम पंचायत लैंगा व उदयपुर विकास खंड के खोंधला में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जन प्रतिनिधीयो के द्वारा श्री टीएस सिंहदेव का पुष्प माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री टी एस सिंह देव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। तथा उन्होंने संबंधित विभाग को समस्या का निराकारण करने के निर्देश दिए वही श्रम बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद ने मजदूरों के अधिकार के बारे में जानकारी दी तथा बाल मजदूर के विषय में बताया।
हाई स्कूल लैंगा के प्रभारी प्राचार्य की हुई शिकायत जन चौपाल में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा हाई स्कूल लैंगा के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रजनी राजवाड़े के खिलाफ शिकायत किया गया शिकायत में कहा गया कि प्रभारी प्राचार्य रजनी राजवाड़े प्रतिदिन 12 से 1 बजे स्कूल आती हैं उनके आने का समय निर्धारित नहीं है। व सप्ताह में 1-2 दिन छुट्टी में रहती हैं जिससे पढ़ाई प्राभावित हो रही है छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य को हटाने की बात कही इस पर श्री टीएस सिंहदेव ने बीईओ लखनपुर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिथि शिक्षक विद्या मितान संघ ने नियमितीकरण हेतु सौंपा ज्ञापन हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में गणित अंग्रेजी विज्ञान विषय के अतिथि शिक्षक विद्या मितान विगत 7 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रहे हैं जिन्हें कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था जिसे 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पूरा नहीं किया गया है जिसे लेकर विद्या मितान संघ के शिक्षकों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ के विद्या मितान अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया है।
इस पर श्री टी एस सिंह देव ने कहा कि मैंने नियमितीकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री को अनुशंसा पत्र लिख दिया है अब मार्च में अंतिम बजट पेश होना है इसी में संभवत कुछ हो सकता है।
इस दौरान
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विक्रमादित्य सिंहदेव, सफी अहमद,अमित सिंहदेव, रणविजय सिंहदेव,कृपा शंकर गुप्ता दिनेश तायल,रमेश जायसवाल, जय सिंह कुरूम,धनेश्वर सिंह, तुलेश्वर दास,भानू राजवाड़े, जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ...