UGC NET Exam Date 2022: यूजीसी-नेट परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, चेक करें डेट शीट और एडमिट कार्ड समेत तमाम डिटेल…

UGC NET Exam Date 2022 UGC-NET Exam Date 2022: यूजीसी-नेट परीक्षा 8 जुलाई से शुरू हो रही है. यहां हमने परीक्षा की तारीखों से जुड़ी पूरी जानकारी दी है.

UGC NET Exam Date 2022: यूजीसी-नेट परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, चेक करें डेट शीट और एडमिट कार्ड समेत तमाम डिटेल…
UGC NET Exam Date 2022: यूजीसी-नेट परीक्षा की तारीखों का हुआ एलान, चेक करें डेट शीट और एडमिट कार्ड समेत तमाम डिटेल…


UGC NET Exam Date 2022 OUT: यदि आपने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर 2021 और जून 2022 संयुक्त चक्र के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 संयुक्त चक्र के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एजेंसी ने दोनो चक्रों के संयुक्त आयोजन की तारीखों की घोषणा शनिवार, 25 जून 2022 को करते हुए एग्जाम डेट नोटिस परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया। दोनो चक्रों के लिए एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दो चरणों में करेगा। पहला चरण 8, 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को, जबकि दूसरा चरण 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा।

 

UGC NET Exam Date 2022: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन – नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) परीक्षा से जुड़ी तारीखों का एलान कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए इससे जुड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनों की मर्ज परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. हालांकि इससे जुड़ी पूरी डिटेल अभी जारी नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही ऑफिशियल NTA वेबसाइट – nta.ac.in पर इसे अपडेट किया जाएगा.(UGC NET Exam Date 2022)

 

कब होगी परीक्षा

चेयरमैन ने अपने ट्वीट में आगे बताया है कि यह परीक्षा 08 जुलाई, 9 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई और 12 अगस्त, 13 अगस्त, 14 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इसके एडिमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे. इससे पहले अप्रैल में यूजीसी चेयरमैन ने एलान किया था, “नेक्स्ट यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2022 के पहले / दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी.” हालांकि, उन्होंने अब एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है, लेकिन पूरी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइटों – nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी.(UGC NET Exam Date 2022)

जानिए परीक्षा से जुड़ी तमाम डिटेल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह परीक्षा 82 विषयों के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित करेगी. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. कोरोना के चलते दिसंबर 2021 में यूजीसी नेट परीक्षा टाल दी गई थी. यही वजह है कि 2022 की परीक्षा में भी देरी हुई. बाद में यूजीसी ने एनटीए के साथ ही मिलकर जून 2022 सत्र की परीक्षा के साथ ही दिसंबर 2021 की लंबित परीक्षा करवाने का फैसला किया था.(UGC NET Exam Date 2022)

 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Download Admit Card for UGC-NET December 2021 and June 2022 Cycles’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आप UGC NET Admit Card 2022 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.(UGC NET Exam Date 2022)

 

NTA UGC NET 2022: परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन जारी

एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2022 और दिसंबर 2021 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के परीक्षा तारीखों, प्रवेश पत्र, आदि से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए हेल्पलाइन जारी की है। यदि किसी उम्मीदवार को परीक्षा के सम्बन्ध मे कोई प्रश्न हो तो वे इसका समाधान आयोग के टेलीफोन नंबर 011 40759000 पर फोन करके या जारी की गई ईमेल आइडी [email protected] पर मेल करके प्राप्त करके प्राप्त कर सकते हैं।