Social Media Viral News : लैपटॉप खोलकर ऑफिस का काम निपटाते हुए स्कूटी चला रहा था शख्स, नज़ारा देख आप भी सोंच में पड़ जायेंगे, देखें विडियो...
Social Media Viral News: A person was driving a scooty while completing office work after opening the laptop, you too will be left wondering after seeing the view, watch the video... Social Media Viral News : लैपटॉप खोलकर ऑफिस का काम निपटाते हुए स्कूटी चला रहा था शख्स, नज़ारा देख आप भी सोंच में पड़ जायेंगे, देखें विडियो...




Social Media Viral News :
नया भारत डेस्क : शहर में रहने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की जरुरत होती है और इसके लिए कई बार हम लोगों को ऐसे भी काम करने पड़ते हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. खासकर अगर आप दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता या फिर मुंबई में रहते हैं तो आपके ऊपर ये जिम्मेदारी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल जाती है. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. (Social Media Viral News)
अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो यहां एक बेंगलुरु से जुड़ा कोई ना कोई किस्सा सुनने में जरूर देखने को मिलता है. यहां भले ही हाई इनकम वाले लोग लेकिन उनके भी ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हुए है जिसमें वो झुग्गी-झोपड़ी वालों की तरह बाल्टी लेकर टैंकर के आगे खड़े हो, लेकिन इन दिनों इस शहर से एक ऐसा वीडियो हमें देखने मिला. जहां एक शख्स चलते स्कूटर में ऑफिस का काम निपटाता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि युवक ने गोद में उसने लैपटॉप रखा हुआ है, जिस पर वो एक मीटिंग अटेंड कर रहा है. (Social Media Viral News)
यहां देखिए वीडियो-
Bengaluru is not for beginners ????
— Peak Bengaluru (@peakbengaluru) March 23, 2024
(????: @nikil_89) pic.twitter.com/mgtchMDryW