Diesel Subsidy Yojana: अब खरीफ फसल की सिंचाई करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई! यहाँ पढ़े पूरी जानकारी और जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन...
Diesel Subsidy Yojana: Now great news has come for the farmers who are irrigating the Kharif crop! Read here complete details and hurry up online application. Diesel Subsidy Yojana: अब खरीफ फसल की सिंचाई करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई! यहाँ पढ़े पूरी जानकारी और जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन....




Diesel Subsidy Yojana :
बारिश के चलते किसानों की धान समेत खरीफ की फसल खराब हो रही है। ऐसे में नीतीश सरकार किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान देने जा रही है। किसानों के आवेदनों की जांच जल्द कर डीजल अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को राशि उपलब्ध करा दी गई है।
इसके किसानों को डीजल से चलने वाले पंपसेट के जरिए अपनी फसलों की सिंचाई करने में सहूलियत होगी। डीजल अनुदान लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। किसानों को 60 रुपये प्रति लीटर की दर से हर एकड़ 600 रुपये तक डीजल अनुदान देने का प्रवधान है।
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक किसानों को धान का बिचड़ा और जूट की दो बार सिंचाई के लिए अधिकतम 1200 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान मिलेगा। खड़ी फसल में धान, मक्का, दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय और सुगंधित पौधों की 3 बार सिंचाई के लिए अधिकतम 1800 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। (Diesel Subsidy Yojana)
8 एकड़ तक की जमीन पर ले सकेंगे अनुदान:
हर किसान अधिकतम 8 एकड़ की जमीन पर सिंचाई के लिए डीजल अनुदान ले सकेगा। पहले यह सीमा पांच एकड़ थी, मगर हाल ही में इसे बढ़ाकर 8 एकड़ किया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि इस मॉनसून सीजन सामान्य से कम बारिश होने के चलते कई जिलों में सूखे के हालात बने हुए हैं। खरीफ फसोलं को डीजल चलित पंपसेट से पटवन करने के लिए सरकार किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना के तहत सहायता दे रही है। (Diesel Subsidy Yojana)
डीजल अनुदान लेने के लिए ऐसे करें आवेदन:
जो किसान डीजल अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर डीजल अनुदान के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद डीजल की रसीद, सिंचाई सत्यापन फॉर्म, नाम, बटाईदार, आधार नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी समेत अन्य जानकारी भरें और फिर सबमिट कर दें। (Diesel Subsidy Yojana)