Sunroof Cars : ये हैं देश की सनरूफ वाली टॉप-5 सबसे सस्ती कारें, फीचर्स भी है लाजवाब, कीमत भी है आपके बजट में...
Sunroof Cars: These are the top-5 cheapest cars with sunroof in the country, the features are also wonderful, the price is also in your budget... Sunroof Cars : ये हैं देश की सनरूफ वाली टॉप-5 सबसे सस्ती कारें, फीचर्स भी है लाजवाब, कीमत भी है आपके बजट में...




Sunroof Cars :
नया भारत डेस्क : अगर आप अपनी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि किफायती कीमत में आप सनरूफ फीचर्स से लैस कार खरीदें तो आपको हम कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बता रहे हैं. इस खबर में आपको देश की सबसे सस्ती, अच्छी और माइलेज देने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. (Sunroof Cars)
Tata Altroz
सेफ्टी और इनोवेशन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए मशहूर टाटा मोटर्स ने Tata Altroz XM Plus S CNG (टाटा अल्ट्रोज एक्सएम प्लस एस सीएनजी) वैरिएंट पेश किया है, जो सनरूफ और ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है. सिर्फ 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, यह हैचबैक सनरूफ की लग्जरी के साथ फीचर्स से भरपूर कार चाहने वालों के लिए एक किफायती ऑप्शन देती है. अल्ट्रोज में बड़ा इंटीरियर, बेहतर निर्माण गुणवत्ता और सेफ्टी फीचर्स की एक प्रभावशाली श्रृंखला है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है. (Sunroof Cars)
Mahindra XUV300
महिंद्रा ने भारत में कार और एसयूवी का खेल बदल दिया है. यह देश की सबसे लोकप्रिय एसयूवी निर्माताओं में से एक है. इसके XUV300 W6 सनरूफ NT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अपनी बोल्ड और आक्रामक स्टाइल के साथ काफी दमदार दिखती है, और इसमें सनरूफ का फीचर इसे और आकर्षक बना देता है. XUV300 एक विशाल और फीचर-पैक इंटीरियर प्रदान करता है, जो इसे उन परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है जो ऐसी कार की तलाश में हैं जो परफॉर्मेंस, आराम और स्टाइल के साथ आती है. (Sunroof Cars)
Verna
हुंडई वरना को हाल ही में नए लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख 90 हजार रुपये है. कंपनी का दावा है कि ये सेडान 1 लीटर पर 20.6 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है. ये गाड़ी सनरूफ फीचर्स से तो लैस है ही। साथ ही साथ इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. (Sunroof Cars)
Hyundai i20
हुंडई आई20 हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जो स्पोर्टी डिजाइन, माइलेज और अपने सनरूफ जैसे कई फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है. हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.88 लाख रुपये हो जाती है. हुंडई आई 20 में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प दिया है. इस कार की माइलेज 19.65 से 21.0 किलोमीटर प्रति लीटर है. (Sunroof Cars)
Grand Vitara
ग्रांड विटारा की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये है, जो 1 लीटर में 27.97 लीटर की माइलेज देती है. माइलेज के मामले में ये अन्य सनरूफ कारों से बेस्ट है. अपने लिस्ट में ग्रांड विटारा का नाम भी शामिल कर सकती है. मारुति ग्रांड विटारा का इस समय इंडियन मार्केट में काफी तगड़ी डिमांड है, जिसके चलते ये गाड़ी वेटिंग पीरियड का सामना कर रही है. (Sunroof Cars)