Bajaj Finance ने एफडी रेट्स बढ़ाए, 5 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 1.62 लाख का ब्याज...

Bajaj Finance increased FD rates, 1.62 lakh interest will be available on fixed deposit of 5 lakhs... Bajaj Finance ने एफडी रेट्स बढ़ाए, 5 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 1.62 लाख का ब्याज...

Bajaj Finance ने एफडी रेट्स बढ़ाए, 5 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 1.62 लाख का ब्याज...
Bajaj Finance ने एफडी रेट्स बढ़ाए, 5 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 1.62 लाख का ब्याज...

Bajaj Finance :

 

नया भारत डेस्क : सुरक्षित निवेश के साथ गारंटी रिटर्न पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में पैसा लगाना बेहतर विकल्प बनता जा रहा है. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई. ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दर आज से लागू है. इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 15 हजार से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर नई ब्याज दर लागू होगी. नॉन सीनियर सिटीजन के लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.20 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.25 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.35 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.30 फीसदी,  39 महीने के लिए 7.60 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यह क्युमलेटिव इंटरेस्ट रेट है. मतलब, इंटरेस्ट का भुगतान एकसाथ किया जाएगा. (Bajaj Finance)

अलग-अलग टेन्योर के लिए क्या मिलेगा रिटर्न?

इसके अलावा 12-23 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.05 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.25 फीसदी और 36-60 महीने के लिए इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी है. (Bajaj Finance)

सीनियर सिटीजन को 7.95 फीसदी का रिटर्न :

सीनियर सिटीजन की बात करें तो उनके लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट 7.45 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.60 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.85 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.95 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 12-23 महीने के टर्म डिपॉजिट पर 7.30 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.75 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.50  फीसदी और 36-60 महीने के लिए 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा. (Bajaj Finance)

सीनियर सिटीजन के लिए कैलकुलेशन समझें :

अगर कोई सीनियर सिटीजन 44 महीने के लिए 1 लाख रुपए बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में जमा करता है तो उसे इंटरेस्ट के रूप में 32378 रुपए मिलेंगे. अगर 5 लाख रुपए की एफडी की जाती है तो सीनियर सिटीजन को कुल 6.62 लाख मिलेंगे. इसमें इंटरेस्ट का हिस्सा 1.62 लाख रुपए होगा. (Bajaj Finance)

कैलकुलेशन समझें :

वहीं, नॉन सीनियर सिटीजन को 1 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 44 महीने के बाद इंटरेस्ट के रूप में 31258 रुपए मिलेंगे. अगर 5 लाख रुपए जमा किया जाता है तो उसे कुल 6.56 लाख रुपए मिलेंगे. इंटरेस्ट के रूप में 1.56 लाख रुपए होंगे. (Bajaj Finance)