CG- घिनौनी हरकत करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार: छात्रा से गंदी हरकत करते ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर जो हुआ, जमकर हुई पिटाई,अब गिरफ्तार...
CG- Pradhan Pathak arrested for heinous act छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बरमकेला-सरिया में प्रधान पाठक को गंदी हरकत की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।
CG- Pradhan Pathak arrested for heinous act
रायगढ़ 26 दिसंबर 2022। अभी अभी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बरमकेला-सरिया में प्रधान पाठक को गंदी हरकत की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। घटना सरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरा शासकीय प्राथमिक शाला की बताई जा रही है। प्रधान पाठक को छात्राओं से गन्दी हरकत करते ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर उसकी जमकर पिटाई की।
शिक्षक स्कूली छात्रा को स्कूल बुलाकर गन्दी हरकत कर रहा था, उसी समय ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडिओ बना लिया। शिक्षक को बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी गयी। जिसके बाद आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया।
ग्रामीणों ने शिक्षक की बर्खास्त कि मांग करते हुए उचित कार्यवाई कि मांग कर रहे हैँ। सरिया पुलिस ने बताया कि प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन मामला काफी संवेदनशील है, इस वजह से मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती।
एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि " कानून को अपने हाथों मे मत लीजिये,बल्कि कानून को अपना काम करने दीजिए।" साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उस पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस बल को आरोपी प्रधान पाठक को ले जाने दिया गया। हालांकि गांव मे गहमा गहमी के माहौल को देखते हुए रात भर गांव पुलिस छावनी में तब्दील रही और गांव में पुलिस बल तैनात रहा।
आज सरिया थाने में आरोपी प्रधान पाठक गजेंद्र प्रसाद होता के खिलाफ़ नाबालिक छात्रा के पिता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 259/22 धारा 354, 354 क,354 ख भादवि एवं धारा 8, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर पंजीबद्ध की गई है। साथ ही आरोपी प्रधान पाठक गजेंद्र प्रसाद होता को न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
