Winter Sale: दिल्ली के इस बाजार में मिलेेंगे सबसे अच्छे और किफायती कपड़े, महज 100 रुपये में मिलेंगे स्वेटर और जैकेट, जाने कितनी सस्ती है ये मार्केट...

Winter Sale: The best and affordable clothes will be available in this market of Delhi, sweaters and jackets will be available in just Rs 100, know how cheap this market is... Winter Sale: दिल्ली के इस बाजार में मिलेेंगे सबसे अच्छे और किफायती कपड़े, महज 100 रुपये में मिलेंगे स्वेटर और जैकेट, जाने कितनी सस्ती है ये मार्केट...

Winter Sale: दिल्ली के इस बाजार में मिलेेंगे सबसे अच्छे और किफायती कपड़े, महज 100 रुपये में मिलेंगे स्वेटर और जैकेट, जाने कितनी सस्ती है ये मार्केट...
Winter Sale: दिल्ली के इस बाजार में मिलेेंगे सबसे अच्छे और किफायती कपड़े, महज 100 रुपये में मिलेंगे स्वेटर और जैकेट, जाने कितनी सस्ती है ये मार्केट...

Winter Shopping :

 

नया भारत डेस्क : सर्दी का मौसम लगभग आ ही चुका है और पहाड़ों में तो लगातार बर्फबारी हो रही है जिस कारण मैदानी इलाकों में ही ठंड काफी बढ़ चुकी है। अब ठंड के कपड़ों की खरीदारी करने का समय आ गया है। वैसे तो दिल्ली के कई मार्केट बेहद फेमस है, लेकिन हर बार सरोजिनी और लाजपत नगर मार्केट जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में लोकल मार्केट ही याद आती है। अगर आप सस्ते में गर्म कपड़ों की जमकर शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली की विकासपुरी मार्केट आना पड़ेगा। यहां से आप जैकेट – स्टवेटर सहित सभी प्रकार के कपड़े खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि जनकपुरी वेस्ट के पास लगने वाली विकास पुरी मार्केट की बात ही अलग है। यह एक लोकल मार्केट है, जहां पर सामान खरीदने दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां के कैफेज से लेकर लोकल मार्केट तक, कई चीजें फेमस है। इस मार्केट में आपको 100 रूपये में स्वेटर और कोट मिल जाएंगे। अब आपको लग रहा होगा कि इतने पैसे में क्वालिटी क्या ही होगी? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां मिलने वाले स्वेटर एकदम सही कंडीशन में होते हैं। (Winter Shopping)

30 रूपये में खरीदें इयररिंग्स :

क्या आप ऑनलाइन महंगे-महंगे इयररिंग्स ऑर्डर करती हैं? जिसमें आपके ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं। अब आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप सस्ते में इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं तो आपके लिए विकासपुरी की मार्केट एकदम बेस्ट है। यहां आपको केवल 30 रूपये में ट्रेंडी इयररिंग्स मिल जाएंगे। केवल इयररिंग्स ही नहीं यहां से आफ हर टाइप की ज्वेलरी खरीद सकती हैं।आउटफिट के साथ सही ज्वेलरी होना जरूरी होता है। आजकल  ज्वेलरी में रोजाना कुछ न कुछ नया कलेक्शन आता रहता है। ऑक्सीडाइज्ड और बोहो ज्वेलरी ट्रेंड में है। खासतौर पर इयररिंग्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। (Winter Shopping)