Multibagger Stock : इस शेयर के रिटर्न ने सबको किया हैरान ! एक लाख को बना डाला 9 करोड़, जानिए इस स्टॉक के बारे में...
Multibagger Stock: The return of this stock surprised everyone! 9 crores made one lakh, know about this stock... Multibagger Stock : इस शेयर के रिटर्न ने सबको किया हैरान ! एक लाख को बना डाला 9 करोड़, जानिए इस स्टॉक के बारे में...




Multibagger Stock :
शेयर बाजार में निवेश करना आसान है लेकिन यह निवेश सही जगह हो और आपको अच्छा रिटर्न मिले यह जरूरी नहीं. इसके लिए जरूरी है प्रॉपर रिसर्च की और सही समय पर शेयर को परखने की. कई पेनीस्टॉक और मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) ने बंपर रिटर्न देकर निवेशकों के चेहरे पर खुशियां ला दी हैं. अगर आप भी दांव सही बैठ गया तो कुछ ही समय में बंपर रिटर्न के हकदार हो सकते हैं. (Multibagger Stock)
अभी भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद :
आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने रिटर्न देने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खुद निवेशक भी इसका रिटर्न देखकर हैरान हैं. इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. अगर आपने इस शेयर में निवेश नहीं किया है तो चिंता की बात नहीं है, आप अभी भी इसमें इनवेस्ट कर सकते हैं. जानकारों को उम्मीद है कि यह शेयर आने वाले समय में भी अच्छा रिटर्न देगा.(Multibagger Stock)
5 साल में ही 1200 प्रतिशत का रिटर्न :
केमिकल इंडस्ट्री से संबंधित इस शेयर ने 85,000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न देकर हैरान कर दिया है. यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर करीब 1800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इस कंपनी का नाम दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) है. बुधवार (8 जून) को 1,798.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 साल में ही इस शेयर ने करीब 1200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3,020 रुपये है.(Multibagger Stock)
85 हजार प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न :
दीपक नाइट्राइट के शेयर का 10 अगस्त 2001 को BSE पर 1.96 रुपये का भाव था. 8 जून 2022 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर 1,798.45 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि 9 जून को शेयर के भाव में हल्की गिरावट आई और यह करीब 1 प्रतिशत टूटकर कारोबार कर रहा है. कंपनी के शेयर ने 2001 से अब तक 85 हजार प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.(Multibagger Stock)
कैसे हुए 1 करोड़ के 9 करोड़ :
यदि किसी ने दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर में 10 अगस्त 2001 को एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसे उस समय 51 हजार शेयर मिले होंगे. उस समय निवेश करने वाले व्यक्ति ने यदि अपने इन शेयर को बेचा नहीं होता तो आज 1798 रुपये के भाव से यह रकम 9 करोड़ से भी ज्यादा हो गई. शेयर का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1712.50 रुपये है. जानकारों का मानना है कि यह शेयर फिर से रिकवरी करेगा, इसमें अभी दम है. (Multibagger Stock)