Remote Control Fan : अब बेड पर बैठे-बैठे रिमोट से कंट्रोल करें Ceiling Fan और अपने घर को दें स्मार्ट लुक, किसी में लगा है Wifi तो किसी में LED लाइट्स...
Remote Control Fan: Now control the Ceiling Fan from the remote while sitting on the bed and give a smart look to your home, some have Wifi and some have LED lights... Remote Control Fan : अब बेड पर बैठे-बैठे रिमोट से कंट्रोल करें Ceiling Fan और अपने घर को दें स्मार्ट लुक, किसी में लगा है Wifi तो किसी में LED लाइट्स...




Remote Control Fan :
नया भारत डेस्क : टेक्नोलॉजी ने घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को और भी आसान बना दिया है। गर्मियों के मौसम में जब घरों में सीलिंग फैन चलने शुरू हो जाते हैं उस दौरान सबसे बड़ी दिक्कत या रहती है कि आखिर फैन शुरू कौन करेगा और उसकी स्पीड एडजस्ट कौन करेगा. आपको बता दें कि घरों में लगे हुए आम सीलिंग फैंस के साथ एक बड़ी समस्या रहती है कि इन्हें मैनुअली चलाना पड़ता है और आपको स्विच बोर्ड तक जाना पड़ता है और वहीं से आप इसे ऑन ऑफ कर सकते हैं साथ ही इसकी स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं. (Remote Control Fan)
हालांकि घर में जब आप फिल्में देख रहे हो या कोई काम कर रहे हो तब ऐसा कर पाना झंझट भरा काम लगता है लेकिन अब मार्केट में कुछ ऐसे हाईटेक फैन आ चुके हैं जिन्हें चलाने के लिए और उनकी स्पीड कंट्रोल करने के लिए आपको स्विच बोर्ड तक नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप जहां पर बैठे हैं वहीं से इन्हें ऑन ऑफ कर सकते हैं साथ ही साथ इनकी स्पीड को घटाया बढ़ा सकते हैं क्योंकि इनके साथ एक बेहतरीन रिमोट कंट्रोल मिलता है जो इसे दूर से कंट्रोल करने की क्षमता देता है. अगर आप भी इन फैंस के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको मार्केट में मौजूद इनके कुछ ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जूना सिर्फ बेहद ही किफायती हैं बल्कि इनमें एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाते हैं. (Remote Control Fan)
कौन से हैं ये फैन
इस लिस्ट में सबसे पहला फैन है Emflux Halcyon Lite 1200 mm BLDC Motor with Remote 3 Blade Ceiling Fan जो फ्लिपकार्ट पर मौजूद है. अगर बात करें प्राइस की तो इस फैन को ग्राहक ₹3190 में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत ₹3999 है लेकिन फ्लिपकार्ट की तरफ से इसकी खरीदारी पर 20 परसेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट ऑफर के लागू होने के बाद ग्राहक बेहद किफायती कीमत में इसे घर ले जा सकते हैं. इस सीलिंग फैन में आपको काफी सारी खासियत देखने को मिल जाती है जिनमें बीएलडीसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और यह कम खर्च में ज्यादा समय तक चला जा सकता है. यह फैन अन्य फैंस की तुलना में ₹2000 ज्यादा बचा सकता है. स्पेन में आपको स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है जिसकी बदौलत आप टर्बो स्लिप और स्पीड कंट्रोल जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं. आपको बता दें इस फैन को आप अपने घर और ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं. (Remote Control Fan)
इस लिस्ट में दूसरा फैन है atomberg Renesa 1400mm BLDC Motor 5 Star Rated Ceiling Fan जो अमेजन से खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत की बात की जाए तो ये 5,590 रुपये है लेकिन इसकी इसे 31 परसेंट डिस्काउंट के साथ ग्राहक सिर्फ 3,860 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं. इस फैन में आपको काफी सारी खासियतें देखने को मिल जाती हैं जिनमें 1400mm BLDC Motor लगी होती है. (Remote Control Fan)