Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को इस सरकारी स्कीम में मिलता है तगड़ा ब्याज, टैक्स में भी छूट बस ऐसे करें निवेश...

Senior Citizen: Senior citizens get huge interest in this government scheme, tax exemption too, just invest like this... Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को इस सरकारी स्कीम में मिलता है तगड़ा ब्याज, टैक्स में भी छूट बस ऐसे करें निवेश...

Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को इस सरकारी स्कीम में मिलता है तगड़ा ब्याज, टैक्स में भी छूट बस ऐसे करें निवेश...
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को इस सरकारी स्कीम में मिलता है तगड़ा ब्याज, टैक्स में भी छूट बस ऐसे करें निवेश...

Senior Citizen Savings Scheme : 

 

नया भारत डेस्क : सीनियर सिटीजन के लिए निवेश करके के यूं तो कई ऑप्शन (Senior Citizen Scheme) हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस का सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) निवेश के लिए एक बेहतर साधन है। एक तो इसमें निवेश की सुरक्षा की गारंटी होती है और दूसरा, इस स्कीम में मौजूदा समय में रिटर्न भी शानदार मिल रहा है। इतना ही नहीं अगर इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। इसमें निवेश की शुरुआत करना बेहद आसान है। आप महज 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।  (Senior Citizen Savings Scheme)


अकाउंट ओपन के नियम


पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आमतौर पर 60  साल से ज्यादा की उम्र के लोग अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसके अलावा, रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी जो 50 साल से ऊपर और 60 साल से नीचे हैं, अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसमें अकाउंट या तो सिंगल या पति या पत्नी के साथ ज्वाइंट खोला जा सकता है। ज्वाइंट अकाउंट में पूरी रकम पर कंट्रोल फर्स्ट अकाउंट होल्डर के पास होता है। अगर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कुल ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 50,000/- रुपये से ज्यादा है तो ब्याज टैक्स योग्य है और पेमेंट किए गए कुल ब्याज से निर्धारित दर पर टीडीएस काटा जाएगा। अगर फॉर्म 15 जी/15एच जमा किया गया है और अर्जित ब्याज निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं है तो कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा। (Senior Citizen Savings Scheme)


निवेश का फंडा


ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 1000 के मल्टीपल में मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक डिपोजिट कर सकते हैं। अगर आप तय लिमिट से ज्यादा पैसे डिपोजित कर देते हैं तो वह राशि आपको तुरंत वापस कर दी जाती है। इसमें 1000 रुपये में आप पोस्ट ऑफिस का सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट (Senior Citizen Savings Scheme Account) ओपन करा सकते हैं। निवेश की गई राशि पर सालाना 8.20 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है। यहां बता दें, ब्याज तिमाही आधार पर देय है। अगर क्लेम नहीं  किया जाए तो इन ब्याज की राशि पर कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट या ब्याज नहीं दिया जाता है। (Senior Citizen Savings Scheme)

कब अकाउंट होगा मेच्योर


इस स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) के तहत अकाउंट 5 साल में मेच्योर हो जाएगा। इसके बाद आप अकाउंट को चाहें को क्लोज करा सकते हैं। यही नहीं, आप अकाउंट को एक्सटेंड भी करा सकते हैं। अगर अकाउंट होल्डर की मेच्योरिटी से पहले निधन हो जाता है तब उस समय अकाउंट में मौजूद राशि पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की ब्याज दर लागू होगी. (Senior Citizen Savings Scheme)