Skin Care Tips : चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर होगी ये समस्याएं, इसके मसाज से स्किन होती है टाइट, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...

Skin Care Tips: Applying coffee ice cubes on the face will remove these problems, its massage makes the skin tight, know how to use it... Skin Care Tips : चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर होगी ये समस्याएं, इसके मसाज से स्किन होती है टाइट, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...

Skin Care Tips : चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर होगी ये समस्याएं, इसके मसाज से स्किन होती है टाइट, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...
Skin Care Tips : चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर होगी ये समस्याएं, इसके मसाज से स्किन होती है टाइट, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...

Skin Care Tips :

 

नया भारत डेस्क : धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण के कारण महिलाएं कई तरह की स्किन समस्याओं से जूझ रही हैं। समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां आना, पिपंल्स आना इनमें से एक आम समस्या है। ऐसे में इससे बचने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन समस्या से राहत नहीं मिल पाती। स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए आप कॉफी से बने आइसक्यूब्स इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि आप चेहरे पर इनका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। और किस तरह से कॉफी आइस क्यूब बना सकते हैं। (Skin Care Tips)

कॉफी आइसक्यूब्स बनाने का तरीका

सबसे पहले एक पैन में 1 गिलास गर्म पानी कर लें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच स्ट्रॉन्ग कॉफी डालें और 1 मिनट के लिए उबाल लें। फिर इसमें 1/2 चम्मच शहद डालें और ठंडा होने के लिए रख दें। जैसे मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे आइस क्यूब्स ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें।  4-5 घंटे के बाद निकालें आपके आइस क्यूब्स तैयार हो जाएंगे। (Skin Care Tips)

चेहरे पर आइस क्यूब लगाने का तरीका 

सबसे पहले चेहरा अच्छे से धो लें। इसके बाद त्वचा को टॉवल से सुखाएं। फिर एक कॉटन के कपड़े में आइसक्यूब्स लपेट लें।इसके बाद कपड़े के साथ 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर इनकी मसाज करें। जैसे यह आइसक्यूब्स के साथ मसाज पूरी हो जाए तो चेहरा ऐसे ही छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी के साथ चेहरा धो लें। (Skin Care Tips)

कॉफी आइस क्यूब लगाने के फायदे

त्वचा होगी टाइट 

कॉफी को स्किन पर लगाने से रक्त प्रवाह ठीक होता है। इससे आपकी स्किन भी नैचुरली तरीके से टाइट होती है। कॉफी से बने आइसक्यूब आंखों की सूजन भी दूर करते हैं। (Skin Care Tips)

सनटैन से होगा बचाव 

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। यह आपकी स्किन को UV किरणों से बचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा भी सनटैन से बची रहेगी और इसको ठंडक भी मिलेगी। (Skin Care Tips)

खुलेंगे त्वचा के रोमछिद्र 

इन्हें चेहरे पर लगाने से मुंहासे भी दूर होते हैं। चेहरे पर कॉफी से बने आइसक्यूब्स लगाने से त्वचा की डेड स्किन भी निकलती  है। और स्किन में मौजूद रोम छिद्र खुलते हैं। (Skin Care Tips)

ऑयली स्किन से मिलेगी राहत 

अगर आपकी स्किन ऑयली होती है तो कॉफी से बने आइसक्यूब्स काफी फायदेमंद हो सकते हैं। यह त्वचा पर ऑयल का उत्पादन करने वाले सीबम को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। (Skin Care Tips)

मुहासों से राहत

कॉफी आइस क्यूब्स में एंटीऑक्सिडेंट के साथ-साथ क्लोरोजेनिक एसिड भी पाया जाता है जो मुंहासों और फुंसियों से लड़ने में मदद करता है। कॉफी आइस क्यूब का इस्तेमाल करने के अलावा, पिसी हुई कॉफी से चेहरे को स्क्रब करने से भी मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा मिलता है  (Skin Care Tips)